scriptचीन में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 13 लोगों की मौत | China school dormitory fire killed 13 people | Patrika News
विदेश

चीन में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 13 लोगों की मौत

Fire Incident In China: चीन में एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से खलबली मच गई। इस हादसे में 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Jan 20, 2024 / 11:29 am

Tanay Mishra

china_school_dormitory_fire.jpg

Fire incident in China’s school dormitory

चीन (China) में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। यह हादसा हेनान (Henan) प्रांत के यानशानपु (Yanshanpu) गांव में शुक्रवार की रात हुआ। दरअसल हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में रात को यिंगकाई स्कूल (Yingcai School) के हॉस्टल में आग लग गई। कुछ देर में ही आग फैल गई। इस बारे में जानकारी यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल के हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोगों ने लोकल समयानुसार रात करीब 11 बजे दी।


13 लोगों की मौत

चीन के हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से कितने स्कूली स्टूडेंट्स थे, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस घटना में एक शख्स घायल भी हो गया है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


कुछ देर में आग पर पाया गया काबू

11 बजे आग लगने की जानकारी मिलते ही कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और 11 बजकर 38 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने की वजह का अब तक नहीं हुआ खुलासा

स्कूल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि स्कूल हॉस्टल में आग किस वजह से लगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

स्कूल के मालिक को लिया गया हिरासत में

पुलिस ने यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल के हॉस्टल में आग लगने के मामले में स्कूल के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

हवा में ही पकड़ी अमेरिकी विमान ने आग और निकली लपटें, देखें वीडियो

Hindi News/ world / चीन में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 13 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो