scriptBangladesh: यूनूस सरकार ने भारत में 2 बांग्लादेशी राजनयिकों को किया बर्खास्त | BanglaDesh: Yunus government expelled 2 Bangladeshi diplomats in India | Patrika News
विदेश

Bangladesh: यूनूस सरकार ने भारत में 2 बांग्लादेशी राजनयिकों को किया बर्खास्त

Bangladesh: बांग्लादेश की सरकार ने जिन दो राजनयिकों को बर्खास्त किया है. उनमें से एक नई दिल्ली में और दूसरे कोलकाता में तैनात हैं।

नई दिल्लीAug 26, 2024 / 01:08 pm

Jyoti Sharma

Bangladesh government dismissed its 2 diplomats in India

bangladesh PM Muhammad Yunus

Bangladesh: शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ और नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) बांग्लादेश के प्रधानमंत्री बने। उनके पीएम बनते ही भारत के खिलाफ उनकी विरोधी मानसिकता सामने आ गई थी। अब उन्होंने भारत में बांग्लादेश के 2 राजनयिकों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। अभी इन राजनयिकों का कार्यकाल खत्म भी नहीं हुआ था। 

नई दिल्ली और कोलकाता में तैनात हैं दोनों राजनयिक

नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग में प्रथम सचिव (प्रेस) के पद पर कार्यरत शबन महमूद को अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले ही इस्तीफा देने को कहा गया है। इसी तरह कोलकाता में बांग्लादेशी वाणिज्य दूतावास में इसी पद पर तैनात रंजन सेन को भी बर्खास्त कर दिया गया है। 

5 अगस्त को हुआ था तख्तापलट

बता दें कि इसी महीने 5 अगस्त को बांग्लादेश में बड़ा तख्तापलट हुआ था और शेख हसीना ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वो तुरंत हेलिकॉप्टर से भारत आ गई थीं। इसके बाद बांग्लादेश के हालात बेहद खराब हो गए थे। प्रदर्शनकारी ढाका की सड़कों पर आ गए थे और प्रधानमंत्री आवास समेत कई सरकारी इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया था। 2 महीने से चल रही हिंसा के दौरान अब तक 500 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं। 

Hindi News/ world / Bangladesh: यूनूस सरकार ने भारत में 2 बांग्लादेशी राजनयिकों को किया बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो