scriptमुस्लिम राष्ट्र बनने वाला है भारत का ये पड़ोसी देश, 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई मुसलमानों की जनसंख्या | Bangladesh become Muslim Country will remove Secular word from Constitution | Patrika News
विदेश

मुस्लिम राष्ट्र बनने वाला है भारत का ये पड़ोसी देश, 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई मुसलमानों की जनसंख्या

Islamic Country: ये देश अब तक धर्मनिरपेक्ष था लेकिन अब यहां के अटार्नी जनरल ने इस देश के संविधान में लिखे सेक्यूलर य़ानी धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की मांग की है।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 11:05 am

Jyoti Sharma

Bangladesh become Muslim Country will remove Secular word from Constitution

Muslim Community

Islamic Country: पूरे विश्व में 57 घोषित मुस्लिम देश हैं, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ सकती हैं। दरअसल दुनिया का एक देश खुद को मुस्लिम राष्ट्र घोषित करने वाला है। तर्क ये दिया गया है कि यहां की जनसंख्या 90 प्रतिशत से ऊपर हो गई है इसलिए ये करना अब जरूरी है। बता दें कि ये देश कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) है। जी हां, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के पद छोड़कर भारत आने के बाद नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। तब से युनूस (Muhammad Yunus) कई अजीबोगरीब फैसले ले चुके हैं। अब वो बांग्लादेश को मुस्लिम राष्ट्र घोषित करने का फैसला लेने जा रहे हैं। 

अटार्नी जनरल ने की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के अटार्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने जस्टिस फराह महबूब और देबाशीष रॉय चौधरी के समक्ष बांग्लादेश के संविधान में संसोधन करने की मांग की है। जनरल मोहम्मद ने डिमांड की है कि संविधान के अनुच्छेद -2A में कहा गया है कि राज्य सभी धर्मों का पालन करने में समानाधिकार और समानता को सुनिश्चित करेगा लेकिन वहीं अनुच्छेद 9 बंगाली राष्ट्रवाद को बताता है। इन दोनों ही बातों में स्थिति स्पष्ट नहीं है। एक जगह सभी धर्मों में समानता की बात कही गई है और दूसरी जगह बंगाली को राष्ट्रवाद बताया गया है। 

‘मुजीबुर्रहमान को राष्ट्रपिता का दर्जा कभी नहीं’

अटार्नी जनरल ने दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि बांग्लादेश में मुसलमानों की संख्या 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है, इसलिए संविधान से अब ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटा देना चाहिए। यानी अगर अटार्नी जनरल की ये मांग ली जाती है तो बांग्लादेश को मुस्लिम देश घोषित कर देगा। सिर्फ इतना ही नहीं अटार्नी जनरल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश की स्थापना में मुख्य किरदार निभाने वाले और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश के राष्ट्रपिता का दर्जा देने वाले प्रस्ताव का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि ये फैसला मुल्क को बांटने का काम कर सकताव है। इसलिए वो इसका विरोध करते हैं। 

Hindi News / world / मुस्लिम राष्ट्र बनने वाला है भारत का ये पड़ोसी देश, 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई मुसलमानों की जनसंख्या

ट्रेंडिंग वीडियो