scriptअमेरिका ने सीरिया में ईरान से संबंधित हथियार डिपो पर किए हवाई हमले, 9 लोगों की मौत | America launches airstrikes on weapons site in Syria, 9 people killed | Patrika News
विदेश

अमेरिका ने सीरिया में ईरान से संबंधित हथियार डिपो पर किए हवाई हमले, 9 लोगों की मौत

More American Airstrikes In Syria: पिछले कुछ दिन में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं। इन हमलों के पीछे ईरान समर्थित आतंकी समूह का हाथ रहा है। ऐसे में अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की थी और अब एक बार फिर अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की है।

Nov 09, 2023 / 11:29 am

Tanay Mishra

2_f-15_jets.jpg

America launches airstrikes in Syria again

अमेरिका (United States Of America) की सेना दुनिया के कई देशों में हैं। इराक (Iraq) और सीरिया (Syria) में भी अमेरिकी सैन्य ठिकाने हैं। पर पिछले कुछ दिन में दोनों देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों के मामले देखने को मिले। रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और अधिकारियों के साथ ही सेना पर भी कई हमले हुए हैं। इराक और सीरिया में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की वजह से 21 अमेरिकी सैनिक घायल भी हो गए थे। इन हमलों के पीछे ईरान (Iran) समर्थित आतंकी समूह का हाथ रहा है। इसी वजह से अमेरिका ने कुछ दिन पहले सीरिया में दो ठिकानों को निशाना बनाया था जो ईरान से ही संबंधित थे। अब एक बार फिर अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की है।

https://twitter.com/AP/status/1722423131250278751?ref_src=twsrc%5Etfw


हथियार डिपो को बनाया निशाना, 9 आतंकियों की मौत

अमेरिका ने आज जल्द सुबह सीरिया में डेर एज़ोर में एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। यह हथियार डिपो ईरान से संबंधित था और ईरान समर्थित आतंकी समूह के कंट्रोल में। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सेना ने 2 F-15 फाइटर जेट्स से इस हथियार डिपो पर एयरस्ट्राइक्स की। अमेरिका के इस हमले में ईरान समर्थित आतंकी समूह के 9 आतंकियों की मौत हो गई।

https://twitter.com/MOSSADil/status/1722451646456758284?ref_src=twsrc%5Etfw


दो हफ्तों में दूसरा हमला

दो हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूह पर हमला करते हुए अपने सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों का बदला लिया है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली पीएम नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा – ‘बंधकों की आज़ादी से पहले नहीं होगा युद्ध-विराम लागू’

Hindi News / world / अमेरिका ने सीरिया में ईरान से संबंधित हथियार डिपो पर किए हवाई हमले, 9 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो