scriptव्रत में खाएं आलू फिंगर्स और बॉल्स | Aloo fingers and balls recipe | Patrika News
वर्ल्ड कुजिन

व्रत में खाएं आलू फिंगर्स और बॉल्स

व्रत में कुछ क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स खाने की इच्छा हो तो आलू फिंगर्स और बॉल्स बना कर खा सकते हैं।

Apr 11, 2018 / 04:58 pm

अमनप्रीत कौर

aloo balls

aloo balls

व्रत में कुछ क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स खाने की इच्छा हो तो आलू फिंगर्स और बॉल्स बना कर खा सकते हैं। यह व्रत में खाए जा सकते हैं। इसे आलू और समा के चावल से तैयार किया जाता है। यह जल्दी बन जाते हैं और खाने में भी स्वादिष्ट लगते हैं। यहां पढ़ें आलू फिंगर्स और बॉल्स की रेसिपी
सामग्री –

समा के चावल – 1 कप (200 ग्राम)
उबले हुए आलू – 4 (300 ग्राम)
हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
सेंधा नमक – 1.5 छोटी या स्वादानुसार
जीरा – 1 छोटी चम्मच
काली मिर्च – 20-25
हरी मिर्च 2-3 (बारीक कटी हुई)
तेल – तलने के लिए
विधि –

समा के चावल को अच्छे से साफ करके धोकर चावलों को १ घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए। १ घंटे बाद चावलों में से अतिरिक्त पानी हटा कर ले लीजिए।
चावलों को पकाने के लिए इन्हें कुकर में दो कप पानी के साथ डाल दीजिए। कुकर को बंद कीजिए और चावलों को १ सीटी आने तक पका लीजिए। इसके बाद गैस धीमी करके चावलों को धीमी आंच पर 2 मिनिट और पकने दीजिए। 2 मिनिट बाद, गैस बंद कर दीजिए। कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद कुकर को खोलिए और इसमें से चावल किसी प्याले में निकाल लीजिए और चावलों को ठंडा होने दीजिए। काली मिर्च को दरदरा कूटकर तैयार कर लीजिए।
उबले हुए आलू को छीलकर किसी प्याले में कद्दूकस कर लीजिए। चावलों के ठंडा हो जाने पर इन्हें आलू वाले प्याले में डाल दीजिए। साथ ही इसमें सेंधा नमक, जीरा, बारीक कटी हरी मिर्च, दरदरी कुटी काली मिर्च और हरा धनिया डाल दीजिए। सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए।
कढ़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए। इन्हें तलने के लिए तेल अच्छा गरम होना चाहिए। इसी बीच, हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर मिश्रण को अच्छे से मसलकर आटे जैसा लगाकर तैयार कर लीजिए। हाथ पर तेल लगाकर हाथों को चिकना कर लीजिए और बैटर में से थोड़ा मिश्रण तोड़कर हाथों से लम्बाई में शेप देते हुए रोल कर लीजिए।
तेल के अच्छा गरम होने पर एक एक करते हुए आलू फिंगर को तेल में डाल दीजिए। सारे आलू फिंगर एक साथ नहीं डालने हैं। एक साथ डालने पर ये आपस में चिपक जाते हैं। सिके आलू फिंगर को कढ़ाही से निकालकर प्लेट में रखते जाएं। सारे आलू फिंगर्स इसी तरह बनाकर तलकर तैयार कर लीजिए।
आलू बॉल्स

आलू फिंगर्स बनाने के बाद बचे हुए मिश्रण से आलू बॉल्स बनाएंगे। इसके लिए भी हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर उसे बॉल्स की तरह गोल आकर दीजिए और इन बॉल्स को प्लेट में रखते जाएं। फिर इन्हें भी अच्छे गरम तेल में एक-एक करके तलने के लिए डाल दीजिए। एक बार में जितने बाल्स कढा़ही में जाएं, उतने तलने के डाल दीजिए। सारे बाल्स को पलट- पलट कर चारों ओर से अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए।
सिके आलू बॉल्स को कढ़ाही से निकालकर प्लेट में रखते जाएं। सारे आलू बॉल्स इसी तरह बनाकर तलकर तैयार कर लीजिए। एक बार के आलू फिंगर और बॉल्स बनाने के लिए 5-6 मिनिट लग जाते हैं। क्रिस्पी आलू फिंगर और बॉल्स को आप व्रत वाली हरे धनिए की चटनी या नारियल चटनी के साथ परोसिए और खाइए।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।

Hindi News / Recipes / World Cuisine / व्रत में खाएं आलू फिंगर्स और बॉल्स

ट्रेंडिंग वीडियो