विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बिपीन कुमार ने सम्पत सारस्वत की नियुक्ति पर कहा, “हम सम्पत सारस्वत को विश्व हिंदी परिषद में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने में प्रसन्न हैं। उनकी हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता और उनके अनुभव हमें विश्वास है कि वह इस पद पर उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
सम्पत सारस्वत ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं विश्व हिंदी परिषद में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त होने के लिए आभारी हूं। मैं हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैं इस पद पर अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा। यह नियुक्ति विश्व हिंदी परिषद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सम्पत सारस्वत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।