scriptजॉब को ऐसे बनाएं अपना पैशन, होंगे हमेशा कामयाब | How to get success in job | Patrika News
वर्क एंड लाईफ

जॉब को ऐसे बनाएं अपना पैशन, होंगे हमेशा कामयाब

अगर आपके बॉस बहुत ही मूडी हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखने की जरूरत है
कि उनके सामने बोलने से पहले सौ बार अपने शब्दों पर गौर करें

Jan 30, 2016 / 02:19 pm

सुनील शर्मा

Common Law Admission Test

Common Law Admission Test

जॉब कोई भी हो, यदि आप उसे पूरे पैशन के साथ करते हैं, तो कामयाबी जरूर मिलती है। क्योंकि पैशन से ही आपके वास्तविक वर्क-स्टाइल के बारे में पता चलता है। अपनी जॉब की सफलता और कंपनी में ऊंचाइयां हासिल करने के लिए यह बहुत जरूरी है। आप अपने काम के लिए पैशनेट चाहे न हों लेकिन काम में पैशन अवश्य बनाए रखना होगा। इसके अलावा अपनी जॉब के लिए खुद में प्रेरणा व उत्साह को बनाए रखें।

जॉब में जरूरी राइट एटीट्यूड

यदि आप मार्केटिंग जॉब में हैं, तो यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आपको मेहनत के साथ-साथ राइट एटीट्यूड और पॉजिटिव माइंडसेट के तहत काम करना होगा। मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के रूप में आप पर कंपनी की साख को बढ़ाने और उसे कायम रखने की जिम्मेदारी होती है। यदि आप इस जॉब में पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ अपने क्लाइंट की बातों में रुचि प्रदर्शित करते हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

मूडी बॉस से डरें नहीं
अगर आपके बॉस बहुत ही मूडी हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखने की जरूरत है कि उनके सामने बोलने से पहले सौ बार अपने शब्दों पर गौर करें। बहुत ज्यादा आउटस्पोकन और फ्रैंक होने से आपका नुकसान हो सकता है। अगर आपके बॉस आप पर छोटी-छोटी बातों के लिए गुस्सा कर रहे हैं तो न ही आप परेशान हों और न ही अपनी योग्यता पर संदेह करें।


Hindi News / Work & Life / जॉब को ऐसे बनाएं अपना पैशन, होंगे हमेशा कामयाब

ट्रेंडिंग वीडियो