पैसे बचाने के लिए बिल्लियों का खाना खाती है यह महिला
अमरीका (United States of America) के नेवाडा (Nevada) राज्य के लास वेगास (Las Vegas) शहर में रहने वाली 51 साल की महिला ऐमी एलिज़ाबेथ (Aimee Elizabeth) खुद को दुनिया की सबसे कंजूस करोड़पति महिला बताती है। इस महिला के पास 5.3 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 43 करोड़ 25 लाख 54 हज़ार है। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद ऐमी पैसे बचाने के लिए कई बार बिल्लियों का खाना तक खा लेती है। सुनने में अजीब ज़रूर लगेगा, पर यहीं सच है। इसकी वजह है बिल्लियों के खाने की कीमत इंसानी खाने की कीमत से कम होना, जिससे पैसे बचाए जा सके।
इस महिला पुलिस ऑफिसर को देखकर गिरफ्तार करने की माँग करते हैं लोग, जानिए वजह
पैसे बचाने के लिए करती है दूसरे कई अजीब काम ऐमी ने पैसे बचाने के लिए बिल्लियों का खाना खाने वाली अपनी आदत का खुलासा एक टीवी शो में किया था। ऐमी ने कई बार अपने घर आए मेहमानों को भी बिल्लियों का खाना खिलाया है। इतना ही नहीं, पैसे बचाने के लिए ऐमी पैक्ड सामान खरीदने की जगह खुला सामान खरीदती है।
ऐमी अपने पूर्व पति के घर में रहती है और घर में रहने के बावजूद घर की सफाई पर पैसे खर्च नहीं करती। ऐमी के पूर्व पति को ही घर की सफाई पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। करोड़पति होने के बावजूद ऐमी ने अपने घर पर काम करने के लिए नौकर नहीं रख रखे हैं। ऐसा भी ऐमी ने पैसे बचाने के लिए किया है।