scriptचीख-चीख कर रोने के बावजूद क्यों नहीं निकलते बच्चों की आंखों से आंसू, वजह है बेहद रोचक | Why tears dont comes out when babies cry | Patrika News
अजब गजब

चीख-चीख कर रोने के बावजूद क्यों नहीं निकलते बच्चों की आंखों से आंसू, वजह है बेहद रोचक

इस वजह से बच्चों की आंखों से टप-टप नहीं निकलते आंसू
गिरने लायक आंसू बनने में लगता है समय
इस एक चीज का है इसमें हाथ

Mar 25, 2019 / 02:30 pm

Arijita Sen

baby crying

चीख-चीख कर रोने के बावजूद क्यों नहीं निकलते बच्चों की आंखों से आंसू, वजह है बेहद रोचक

नई दिल्ली। इंसान को जब दुख होता है तो उसकी आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। रो लेने से दिल काफी हल्का हो जाता है। बड़े बोल सकते हैं और इसलिए अपनी परेशानियां बता सकते हैं, लेकिन नवजात को जब कोई परेशानी होती है तो वह रोकर उसका जिक्र करता है।

बच्चा जब रोता है तब मां समझ लेती है कि बच्चे को भूख लगी है या नींद आ रही है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर फरमाया है कि जब शिशु रोता है तो उसके आंखों से आंसू नहीं निकलते हैं। अब सवाल यह आता है कि इतना तेज-तेज रोने के बाद भी उनके आंखों से आंसू क्यों नहीं निकलते हैं? आइए जानते हैं।

no tears in eyes

दरअसल, आंख तक आंसू लाने वाले पाइपलाइन का उनमें विकास नहीं होता है। यह पाइपलाइन जब तक पूरी तरह ढंग से नहीं बन जाती है तब तक आंखों में आंसू नहीं आ पाते हैं। इसलिए जब शिशु रोता है तब उसके आंखों में बस नमी होती है।

ये भी पढ़ें: महज 9 मिनट के अंतराल पर महिला ने दिया इतने बच्चों को जन्म, देखकर डॉक्टरों का मुंह भी खुला रह गया

tears gland

दो भौंहों के पास बादाम जितनी छोटी दो थैलियां होती है जिसे लैक्रिमल ग्लैंड (Lacrimal Gland) के नाम से जाना जाता है। इसी में आंसू बनते हैं। Tear Duct (टियर डक्ट) लैक्रिमल ग्लैंड (Lacrimal Gland) से आंखों तक आंसू लेकर आते हैं। अब बच्चों में Tear Duct का विकास जन्म के एक महीने के बाद ही होता है। कभी-कभार इसके विकास में तीन महीने तक का समय भी लग सकता है।

Hindi News / Ajab Gajab / चीख-चीख कर रोने के बावजूद क्यों नहीं निकलते बच्चों की आंखों से आंसू, वजह है बेहद रोचक

ट्रेंडिंग वीडियो