एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए दो अफ्रीकी प्रवासियों को स्पेन पुलिस में पकड़ा है। इनका छिपकर सीमा पार करने का अंदाज़ एकदम अलग था। स्पेन का मेलिला में अवध रूप से दो लोगों ने यूरोप में घुसने की कोशिश की। यह दो घुसपैठिये गद्दे में छिपकर जा रहे थे। यहां की मीडिया में छपी के रिपोर्ट के अनुसार, यहां के क्रिमनल गैंग गद्दे में छिपकर बड़े पैमाने पर इस तरह से सीमा पार कर कई काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि, घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीमा पर तैनात गार्ड एक गाड़ी को रोकते हैं। इस गाड़ी की छत पर दो गद्दे रखे हुए हैं जिसे चाकू के ज़रिए काटने पर पता चलता है कि उसमें दो लड़के आराम से लेटे हुए हैं। सीमा पर तैनात पुलिस को इस बात की भनक पहले से लग गई थी जिसके बाद उन्होंने शक के बिनाह पर इन दोनों को पकड़ लिया।