scriptइस मंदिर में सांप लेकर आते हैं लोग, बेहद खास है इसके पीछे की वजह | story about snake temple of myanmar | Patrika News
अजब गजब

इस मंदिर में सांप लेकर आते हैं लोग, बेहद खास है इसके पीछे की वजह

म्यांमार का एक शहर है यांगून। शहर में एक झील है, जिसके बीचोंबीच एक बौद्ध मंदिर बना है। सैकड़ों लोग रोज इस मंदिर में आते हैं और मनोकामना मांगते हैं।

Oct 18, 2018 / 05:04 pm

Vinay Saxena

amazing

इस मंदिर में सांप लेकर आते हैं लोग, बेहद खास है इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: यूं तो सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन एक ऐसी भी जगह हैं जहां इन्हीं सांपों को लोग शिद्दत से ढूंढते हैं। हालांकि, इसमें भी लोगों का स्वार्थ छिपा होता है। आइए जानते हैं आखिर कहां है यह जगह और लोगों को क्यों पड़ती है सांपों को खोजने की जरूर।
मंदिर में सांप लेकर आते हैं लोग, मांगता है मनोकामना


दरअसल, म्यांमार का एक शहर है यांगून। शहर में एक झील है, जिसके बीचोंबीच एक बौद्ध मंदिर बना है। सैकड़ों लोग रोज इस मंदिर में आते हैं और मनोकामना मांगते हैं। लोग अपने साथ सांप लेकर आते हैं और मंदिर में छोड़ जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि सांपों को इस मंदिर में छोड़ने से लोगों की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। इसी वजह से मंदिर का नाम स्नेक टेंपल रखा गया है।
सिर्फ एक चीज मांग सकता है शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में आने वाला शख्स सिर्फ एक ही चीज मांग सकता है। मंदिर के मुख्य कमरे में एक पेड़ है जहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा है। यहीं पर फर्श पर पड़े सांप पेड़ की शाखाओं से होते हुए उपर की तरफ चढ़ते हैं। ये सांप भी ऐसे वैसे नहीं होते हैं ये खतरनाक अजगर या फिर वैसे ही जहरीले सांप होते हैं। मान्यता है कि ये सांप उन्हें आशीर्वाद देते हैं।
मंदिर में हर तरफ रेंगते रहते हैं सांप

बताया जाता है कि मंदिर में अंदर हमेशा सांप मौजूद रहते हैं, जो पेड़ों, खिड़कियों पर दरवाजों पर रेंगते रहते हैं। वहां आने वाले लोग उनकी उपस्थिति में ही मंदिर में प्रार्थना करते हैं। कई-कई सांप तो दो से तीन मीटर तक लंबे होते हैं। लोग इस मंदिर में सालों से मनोकामना मांगने आते हैं। लोगों का कहना है कि उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस मंदिर में सांप लेकर आते हैं लोग, बेहद खास है इसके पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो