scriptसनकी वैज्ञानिक ने इस जानवर पर किया था खतरनाक एक्सपेरिमेंट, नतीजे देखने के बाद डर गए थे लोग | Russian scientist was created two head dog | Patrika News
अजब गजब

सनकी वैज्ञानिक ने इस जानवर पर किया था खतरनाक एक्सपेरिमेंट, नतीजे देखने के बाद डर गए थे लोग

रूस के वैज्ञानिक ने किया था ये एक्सपेरिमेंट
बेहद ही खौफनाक थी प्रक्रिया
ऑर्गन ट्रांसप्लांट के शोध के तहत किया था ये प्रयोग

Apr 06, 2019 / 11:45 am

Vineet Singh

dog experiment

सनकी वैज्ञानिक ने इस जानवर पर किया था खतरनाक एक्सपेरिमेंट, नतीजे देखने के बाद डर गए थे लोग

नई दिल्ली: आज विज्ञान की बदौलत लोगों का जीवन पहले से बेहतर हो चुका है। विज्ञान की मदद से हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है और इसमें चिकित्सा का क्षेत्र भी शामिल है। आपको बता दें कि चिकित्सा क्षेत्र medical sector से जुड़े शोधकर्ता लगातार मरीज़ों के इलाज को और बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं लेकिन आज इस खबर में हम आपको ऐसे वैज्ञानिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कुत्तों पर ऐसा प्रयोग किया था जो बेहद ही खौफनाक था।
सर्कस देख रहे थे लोग तभी आया शेर और लोगों की निकल गयी चीख क्योंकि…

आपको बता दें कि साल 1959 में रूस Russia के वैज्ञानिक व्लादिमीर पेत्रोविच डेमीखोव ने एक बेहद ही खतरनाक एक्सपेरिमेंट किया था जो शायद फिर कभी दोहराया नहीं गया। यह एक्सपेरिमेंट इतना अजीब और भयानक था कि कोई भी वैज्ञानिक ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था लेकिन व्लादिमीर ने सबको अपने experiment से चौंका दिया था।
dog experiment
जानकारी के मुताबिक़ व्लादिमीर ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट की शोध के दौरान दो सिर वाले कुत्ते को तैयार किया था और इसके लिए उन्होंने एक कुत्ते Dog का सिर काटकर इसे दूसरे कुत्ते के शरीर से जोड़ दिया था। आपको बता दें कि दूसरा सिर लगाने के कुछ ही दिनों के बाद इस कुत्ते की मौत हो गयी थी। यह प्रयोग 13 जनवरी, साल 1959 में किया गया था।
किसी डॉग की तरह दिखता है ये इंसान, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि इस ख़ौफ़नाक प्रयोग से पहले व्लादिमीर ने कई सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए हुए थे लेकिन उनका ये प्रयोग पूरी तरह से असफल रहा जिसके बाद उन्होंने दोबारा इसे दोहराया नहीं। इस प्रयोग में व्लादिमीर के साथ एक पूरी टीम शामिल थी लेकिन वो लोग भी इस एक्सपेरिमेंट से काफी डर गए थे।

Hindi News / Ajab Gajab / सनकी वैज्ञानिक ने इस जानवर पर किया था खतरनाक एक्सपेरिमेंट, नतीजे देखने के बाद डर गए थे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो