Youtube की मदद से 106 भाषाएं सीख ली 8 साल के नियाल ने, इस हुनर को देख पिता भी रह गए थे हैरान
दरअसल ब्रिटिश राजघराने में एक सोशल मीडिया ( social media ) मैनेजर की ज़रुरत है। यह वैकेंसी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कहने पर निकाली गई है। यह काम ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए करना होगा। बता दें कि वैकेंसी जॉब लिस्टिंग वेबसाइट के ज़रिए निकली गई है। जॉब लिस्टिंग वेबसाइट की मानें तो इस काम की ज़िम्मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया मैनेजर को ‘रानी की उपस्थिति को जनता की नजर में बनाए रखने और उसे विश्व मंच पर सबके सामने रखने के लिए नए तरीके निकालने होंगे।’
यह काम सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं। इस काम में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। इस वैकेंसी ले लिए अप्लाई करने वाले के पास सफल डिजिटल संचार और परियोजनाओं को वितरित करने के पिछले अनुभव के साथ डिग्री स्तर तक शिक्षित होना भी बहुत जरूरी है। इसी के साथ नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले को सोशल मीडिया की पूरी समझ होनी चाहिए। उसे ग्राफिक्स के साथ कंटेंट की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस नौकरी को करने वाले की शिफ्ट हर हफ्ते 37.5 घंटे की होगी जो सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी। इस जॉब को करने वाले की सैलरी 26 लाख 58 हजार 825 रुपए प्रति माह होगी।