scriptब्रिटेन के राजघराने में निकली गजब की वैकेंसी, महारानी की नौकरी करने वाले को 26 लाख की सैलरी | Queen Elizabeth is looking for social media manager know about salary | Patrika News
अजब गजब

ब्रिटेन के राजघराने में निकली गजब की वैकेंसी, महारानी की नौकरी करने वाले को 26 लाख की सैलरी

ब्रिटिश राजघराने में निकली वैकेंसी
सोशल मीडिया मैनेजर की पोस्ट के लिए लोग कर सकते हैं अप्लाई
सैलरी 26 लाख 58 हजार 825 रुपए

May 22, 2019 / 10:37 am

Priya Singh

Queen Elizabeth is looking for social media manager know about salary

ब्रिटेन के राजघराने में निकली गजब की वैकेंसी, महारानी की नौकरी करने वाले को 26 लाख की सैलरी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक ब्रिटिश राजघराने ( The British Royal family ) की चर्चा पूरी दुनिया में रहती है। हाल ही में यह खबर सुर्खियों में थी कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ( Meghan Markle ) ने बेटे को जन्म दिया है और इसी के साथ ब्रिटेन ( Britain ) के शाही परिवार में एक और नन्हा मेहमान शामिल हो गया है। ब्रिटिश राजघराने में काम करने वाले हर शख्स को अच्छी-खासी तनख्वा दी जाती है। यहां नौकरी करने के लिए हर कोई तरसता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां काम करने वाले नौकरों की सैलरी भी लाखों में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजघराने में फिर से एक वैकेंसी निकली है।

Youtube की मदद से 106 भाषाएं सीख ली 8 साल के नियाल ने, इस हुनर को देख पिता भी रह गए थे हैरान

दरअसल ब्रिटिश राजघराने में एक सोशल मीडिया ( social media ) मैनेजर की ज़रुरत है। यह वैकेंसी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कहने पर निकाली गई है। यह काम ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए करना होगा। बता दें कि वैकेंसी जॉब लिस्टिंग वेबसाइट के ज़रिए निकली गई है। जॉब लिस्टिंग वेबसाइट की मानें तो इस काम की ज़िम्मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया मैनेजर को ‘रानी की उपस्थिति को जनता की नजर में बनाए रखने और उसे विश्व मंच पर सबके सामने रखने के लिए नए तरीके निकालने होंगे।’

मिसाल: इस लड़की के नहीं हैं हाथ, ताइक्वांडो में है ब्लैक बेल्ट, स्कूबा डाइविंग में है माहिर अब बनी ‘पायलट’

यह काम सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं। इस काम में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। इस वैकेंसी ले लिए अप्लाई करने वाले के पास सफल डिजिटल संचार और परियोजनाओं को वितरित करने के पिछले अनुभव के साथ डिग्री स्तर तक शिक्षित होना भी बहुत जरूरी है। इसी के साथ नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले को सोशल मीडिया की पूरी समझ होनी चाहिए। उसे ग्राफिक्स के साथ कंटेंट की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस नौकरी को करने वाले की शिफ्ट हर हफ्ते 37.5 घंटे की होगी जो सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी। इस जॉब को करने वाले की सैलरी 26 लाख 58 हजार 825 रुपए प्रति माह होगी।

Hindi News / Ajab Gajab / ब्रिटेन के राजघराने में निकली गजब की वैकेंसी, महारानी की नौकरी करने वाले को 26 लाख की सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो