पाणिग्रहण संस्कार आज
सामूहिक सम्मेलन के तहत निकाली गई बिन्दोली के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्वागत किया गया। रात को सांस्कृतिक संध्या राजस्थानी कालाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए। मंगलवार को सुबह 11बजे तोरण, 11.35 पर पाणिग्रहण संस्कार,व समाज द्वारा भामाशाहों का सम्मान कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात दोपहर 3.15 बजे दुल्हा-दुल्हन को विदा किया जाएगा।
ठाकुरजी की आरती कर किया स्वागत
समाज के 32 गांवों के पुरुषों और महिलाओं व समाजबंधु ने उमंग उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा राठासेन माताजी के यहां से प्रारंभ होकर, चौपाटी, टीवी.ेस चौराह होते हुए समारोह स्थल रावली पाटिया कांकरोली पहुंची। समाज अध्यक्ष सुंदरलाल दौराया, मंत्री सुंदरलाल सिंगलवाल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल मानणिया व सामुहिक विवाह कमेटी सदस्यों व कुमावत समाज महिला मंडल समाजनों ने ठाकुरजी की आरती कर स्वागत किया।