हम बात कर रहे हैं पंजाब के कपूरथला शहर की जो अपनी खूबसूरत इमारतों और सड़कों के लिए जाना जाता था। एक समय ऐसा था जब यहां की साफ-सफाई और खूबसूरती को देखने के बाद इसे पेरिस तक कहा जाने लगा। इस जगह के नाम की बात बात करें तो शहर के संस्थापक नवाब कपूर के नाम पर इस जगह का नाम कपूरथला रखा गया था। ये जगह भारतीय रेलवे के लिए भी जरूरी है, क्योंकि भारतीय रेलवे की Integral Coach Factory (ICF) इसी शहर में मौजूद है। यहीं से भारतीय रेलवे देश में रेल कोच की आपूर्ति को भी पूरी करता है।