scriptदही में नमक डालकर खाने से भगवान श्रीकृष्ण भी करते थे परहेज, अब जाकर वैज्ञानिकों ने भी किया सनसनीखेज खुलासा | Never put salt in yogurt that will kill all the beneficial bacteria | Patrika News
अजब गजब

दही में नमक डालकर खाने से भगवान श्रीकृष्ण भी करते थे परहेज, अब जाकर वैज्ञानिकों ने भी किया सनसनीखेज खुलासा

यदि दही में नमक डालकर खाते हैं तो अभी से सावधान हो जाइए नहीं तो बाद में लेने के देने पड़ सकते है।

Sep 29, 2018 / 04:16 pm

Sunil Chaurasia

Never put salt in yogurt

दही में नमक डालकर खाने से भगवान श्रीकृष्ण भी करते थे परहेज, अब जाकर वैज्ञानिकों ने भी किया सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली। खाना खाने के बाद लगभग सभी को छाछ या दही का सेवन करना पसंद है। दही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्सियम, विटामिन्स, मिनरल्स इत्यादि पाए जाते हैं। इसीलिए पेट को साफ रखना हो या खाने को पचाने के लिए या ग्लोइंग स्किन पाने के लिए या फिर हड्डियों की मजबूती के लिए दही को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए। हालांकि हम किसी चीज का सेवन किस तरह से करते हैं उसका भी हमारे हेल्थ पर पॉजिटिव या नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।

yogurt

अब आप दही को ही ले लीजिए दही को कुछ लोग सादा खाते हैं तो वही कुछ इसमें चीनी या नमक मिलाकर खाना पसंद करते हैं। अगर इसमें चीनी मिलाकर खाते हैं तो ठीक है, लेकिन यदि दही में नमक डालकर खाते हैं तो अभी से सावधान हो जाइए नहीं तो बाद में लेने के देने पड़ सकते है।

bacteria in curd

हम जब किसी चीज को खाते हैं तो हम सभी की इच्छा यही होती है कि इसके पोषक तत्व हमारे शरीर में सही मात्रा में पहुंचे। जब आप दही में नमक मिलाकर इसका सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स आपके बॉडी में पहुंच पाता है क्योंकि दही में कई बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।जी हां, अगर आप माइक्रोस्कोप की सहायता से दही को देखेंगे तो इसमें हजारों की तादात में बैक्टीरिया रेंगते हुए नजर आएंगे।

bacteria in curd

घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए लाभप्रद है क्योंकि ये बॉडी में प्रवेश करके एंजाइम प्रोसेस को काबू में रखते हैं जिससे भोजन जल्दी पच जाता है और पेट से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं, लेकिन जैसे ही आप दही में नमक मिला देंगे तो सारे जीवित बैक्टीरिया मर जाएंगे। इससे दही के सारे गुण नष्ट हो जाते हैं और इसके सेवन का कोई फायदा नहीं रहता है।

curd

इसी बात को ध्यान में रखते हुए दही में ऐसी चीजें मिलानी चाहिए जिससे जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि हो। इसमें चीनी या गुड़ डालने से इन जीवाणुओं की संख्या में इजाफा होता है।

शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की भी वृद्धि होती है। आप चाहें तो इसमें मिश्री का उपयोग कर सकते हैं।

पुराने जमाने में भी लोग इसी तरह से दही का सेचन करते थे। यहां तक कि भगवान श्रीकृष्ण् को भी मिश्री मिलाकर दही का सेवन करना पसंद था।

 

 

Hindi News / Ajab Gajab / दही में नमक डालकर खाने से भगवान श्रीकृष्ण भी करते थे परहेज, अब जाकर वैज्ञानिकों ने भी किया सनसनीखेज खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो