scriptOMG: अपने ही बच्चे को कीड़ा खिला रही ये मां, बताई हैरान कर देने वाली वजह | mother feeding worm to her own child told the surprising reason | Patrika News
अजब गजब

OMG: अपने ही बच्चे को कीड़ा खिला रही ये मां, बताई हैरान कर देने वाली वजह

Ajab Gajab : माता-पिता अपने बच्चों की सेहत के लिए उन्हें कई प्रोटीन और विटामिन से युक्त चीजें खिलाते हैं। लेकिन यहां एक मां अपने बच्चे में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए कीड़ा खिला रही है।

Jul 30, 2023 / 10:39 am

Jyoti Singh

mother_feeding_worm_to_her_own_child_told_the_surprising_reason.jpg

बच्चों की सही परवरिश करने के लिए माता-पिता को बेहद ध्यान देना पड़ता है। बच्चों को क्या खिलाना है जिससे उनकी कमजोरी दूर हो सके और इम्यूनिटी बढ़े इसके लिए बेहद ध्यान देना पड़ता है। कई बार पेरेंट परेशान हो जाते हैं कि वह अपने बच्चों को क्या खिलाएं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें। हालांकि ताकत के बहुत सारे सोर्स हैं लेकिन यहां एक मां अपने दो साल के बच्चे को ताकत के लिए अजीबोगरीब चीज का सेवन करा रही है। यह सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है।

 

काफी मात्रा में मिलता है प्रोटीन

दरअसल, एक महिला अपने दो साल के बेटे में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए उसे कीड़ा खिला रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। इसके साथ ही दूसरी चीजों की भी पूर्ति करता है। बता दें कि महिला का नाम वीनस है, जो एक फूड ब्लॉगर हैं। कनाडा के टोरंटो शहर में रहने वाली महिला वीनस का कहना है कि उसने थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों की यात्रा के समय कुछ न कुछ नया करने की कोशिश की है।

इसलिए खिलाने का लिया फैसला

महिला का कहना है कि यात्रा के दौरान टारेंटयुला की तली टांगों से लेकर बिच्छू तक खाया है। इसके अलावा झींगुर और चींटियों का भी स्वाद लिया है, जो बेहद पसंद आया। उन्होंने कहा कि इन चीजों को हम सभी के रूटीन के भोजन में भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब मैं कुछ पहले लौटकर आई, तो अपने बच्चे को यह खिलाने का निर्णय लिया। उनका दावा है कि झींगुर का दो बड़ा चम्मच पाउडर दिन के प्रोटीन को 100 प्रतिशत पूरा करता है। इसके साथ ही आयरन की भी कमी पूरी होती है और बच्चा एनीमिया से भी बचा रहता है। पाचन तंत्र भी ठीक होगा।

यह भी पढ़े – इस देश में चोरी तो दूर सड़क पर चिल्ला भी नहीं सकते आप, नियम तोड़ने पर हो जाती है जेल

 

खाने के खर्च में हुई कटौती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीनस कलामी ने कहा कि आपको लगता होगा कि मैं अपनी जिद्द की वजह से ऐसा कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपने खाने के खर्च में कटौती करना चाहती थी। महंगाई इतनी अधिक हो गई है कि खाने पर हर हफ्ते 300 डॉलर से अधिक खर्च हो जाता था। पैसे की कमी की वजह से हमेशा मांस नहीं खरीद सकते हैं, जिसकी वजह से प्रोटीन नहीं मिल पाता था।

सर्टिफाइड डायटिशियन है महिला

इसके बाद मेरे मन में ख्याल आया कि मुझे अपने बच्चे को झींगुर का पफ स्नैक्स, झींगुर प्रोटीन पाउडर और भूने झींगुर खिलाना चाहिए। इससे हमारे खाने के खर्च में कमी आ गई है। वीनस कलामी एक सर्टिफाइड डायटिशियन और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट भी हैं। उन्होंने लोगों को सलाह भी दी है कि कीड़े खिलाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसको कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े – इधर शादी हुई उधर पादरी को लेकर पहाड़ी से कूदे दूल्हा-दुल्हन, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Hindi News/ Ajab Gajab / OMG: अपने ही बच्चे को कीड़ा खिला रही ये मां, बताई हैरान कर देने वाली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो