scriptपरंपरा के नाम पर यहां मां-बाप बच्चों से करते हैं ऐसा काम, रोकने वालों की नहीं सुनते एक | in the name of festival here villagers encourages children to smoke | Patrika News
अजब गजब

परंपरा के नाम पर यहां मां-बाप बच्चों से करते हैं ऐसा काम, रोकने वालों की नहीं सुनते एक

विविधता से भरी हमारी इस दुनिया में कई तरह की परंपराएं हैं लेकिन उत्तरी पुर्तगाल के एक छोटे से गांव में, त्योहार मानने का तरीका ही अलग है।

Jun 12, 2018 / 09:24 am

Priya Singh

in the name of festival here villagers encourages children to smoke

परंपरा के नाम पर यहां मां-बाप बच्चों से करते हैं ऐसा काम, रोकने वालों की नहीं सुनते एक

नई दिल्ली। हमारी इस दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं। विविधता से भरी इस दुनिया में सबका रहन-सहन और परंपराएं अलग हैं। कई परंपराएं ऐसी भी होती हैं जिनके बारे में जानकर बहुत हैरानी होती है। अजीब होने के बाद भी कई जनजाति के लोग आज भी इन परंपराओं को निभाते हैं। ऐसी परंपराएं, जिनके बारे में लोगों ने कभी सुना ही नहीं। लेकिन, जब सुनते है तो हैरत में पड़ जाते हैं कि क्या सच में ऐसा भी होता है।

दुनियाभर में लोग त्योहार नाच, गाके, नए कपड़े पहनकर हंसी खुशी अपने परिवार के साथ अपने-अपने त्यौहार मानते हैं। विविधता से भरी हमारी इस दुनिया में कई तरह की परंपराएं हैं लेकिन उत्तरी पुर्तगाल के एक छोटे से गांव में, त्योहार मानने का तरीका ही अलग है। आपको जाककर हैरानी होगी कि यहां के लोग बच्चों को धुम्रपान के लिए प्रेरित करते हैं। यहां के लोगों की माने तो, “केवल जो लोग रहते हैं वही वास्तव में इस परंपरा के अर्थ को समझ सकते हैं।” वहीं दूसरी ओर कई लोग यह त्यौहार मानाने के इस परंपरा से बेहद असहज महसूस करते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दिए अपने बयान में यहां के एक स्थानीय शख्स जो एक बच्ची के पिता भी हैं कहते हैं ” मेरे लिए ये आसान नहीं है, सबको लगता है हम बेहतर माता-पिता नहीं हैं लेकिन मुझे किसी को कोई सफाई नहीं देनी यह मेरी परंपरा है और मैं इसी किसी भी हालत में निभाउंगा”। बता दें कि, इस त्यौहार को “एपिफेनी त्योहार” कहा जाता है जिसमें एक दिन में बच्चे सिगरेट के एक से दो डब्बे खतम कर देते हैं।

in the name of festival here villagers encourages children to smoke

आपको बता दें आम तौर ऐसी परंपरा ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। पुर्तगाल के इस गांव से गए लोग इस परंपरा को अब भूल चुके हैं और आब ऐसी परंपरा के खिलाफ हैं। लेकिन लाख विरोध करने के बावजूद यहां कुछ घर ऐसे हैं जो आज भी इस अजीबोगरीब परंपरा का पालन करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, विश्व में साल 2015 में हुए एक सर्वे में मरने वाले प्रत्येक 10 लोगों में से एक से अधिक लोगों की मौत धूम्रपान की वजह से हुई और इनमें से 50 फीसदी से अधिक मौत सिर्फ चार देशों में हुई है जिसमें यूरोप भी शामिल है। गौरतलब है कि, यूरोप में मौत का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है और कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक सहित 50 से अधिक गंभीर स्वास्थ्य सम्बन्धी विकृतियां इसी के कारण शरीर में घर करती हैं और इंसान को बीमार और बीमार कर देती हैं।

in the name of festival here villagers encourages children to smoke

Hindi News / Ajab Gajab / परंपरा के नाम पर यहां मां-बाप बच्चों से करते हैं ऐसा काम, रोकने वालों की नहीं सुनते एक

ट्रेंडिंग वीडियो