बताया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन के बॉन्ड स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन का है। जिसमे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मशीन से लगातार नोट निकलते जा रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा था एक सिक्योरिटी का आदमी लोगों को मशीन से दूर कर रहा है और वहीं पास खड़ा एक दूसरा आदमी मशीन से निकल रहे पैसों को बैग में इकट्ठे कर रहा था। 20 सेकेंड का यह पूरा वीडियो देखेंगे तो दिखाई देगा कि मशीन में से लगातार पैसे निकल रहे हैं। मशीन से निकलता हुआ सारा पैसा जमीन पर गिर रहा था।
लग्जरी कारों से भी ज्यादा महंगी है ये चाबी, जड़े हैं 34.5 कैरेट के हीरे
एटीएम मशीन से पैसे निकल रहे इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। इस मामले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मशीन जैकपॉटिंग बग से टकरा गई और इसी वजह से इसमें से ढेर सारा पैसा निकलने लगा।
जिस कंपनी की ये मशीन है उस कंपनी का पूरे मामले पर कहना था कि मशीन से इसलिए नोट निकलने लगे क्योंकि कोई ग्राहक इस मशीन से बड़ी मात्र में पैसे निकाल रहा था। वहीं बिटकॉइन टेक्नोलॉजी के मालिक का कहना था कि लगता है “मशीन ब्रिटेन के छोटे नोटों को संभालने के लिए संघर्ष कर रही है”।