scriptअपने मजे के लिए इंसानों ने इन मासूमों को भी नहीं बख्शा,पार कर दी हैवानियत की सारी हदें | Dog meat festival is celebrated in Yulin city, China | Patrika News
अजब गजब

अपने मजे के लिए इंसानों ने इन मासूमों को भी नहीं बख्शा,पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

यहां बात की जा रही है चीन में मनाए जाने वाले डॉग मीट फेस्टिवल की। हर साल मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में हजारों कुत्तों को बड़ी ही बेरहमी से मारा जाता है।

Jul 06, 2018 / 11:16 am

Arijita Sen

Dog meat festival

अपने मजे के लिए इंसानों ने इन मासूमों को भी नहीं बख्शा,पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसके साथ ही चाइनीज डिशेज की तो पूरी दुनिया कायल है। बात अगर टेक्नोलॉजी की करें तो चीन और जापान का कोई तोड़ नहीं। अब जहां इतनी अच्छाइयां होंगी वहां कुछ बुराइयां भी होंगी।

आज हम चीन के उस भयावह उत्सव के बारे में बताएंगे जिसे जानकर इंसान की रूह कांप जाएगी। इस फेस्टिवल को देखकर किसी भी इंसान का दिल पसीज जाएगा। यहां बात की जा रही है चीन में मनाए जाने वाले डॉग मीट फेस्टिवल की जिसे चीन के युलिन शहर में मनाया जाता है। हर साल मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में हजारों कुत्तों को बड़ी ही बेरहमी से मारा जाता है। इसके बाद इन्हें खाया जाता है। हाल ही में इस फेस्टिवल की कुछ ऐसी खौफनाक तस्वीरें दुनिया के सामने आई है जिसे देखकर लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की।

बता दें, साल 2018 का डॉग फेस्टिवल हाल ही में 21 जून से 30 जून तक मनाया गया। इससे पहले साल 2017 में भी इसे सेलिबे्रट किया गया था। अगले साल यानि कि 2019 में इसे फिर से मनाया जाएगा।

पिछले कई सालों से एनिमल एक्टिविस्ट लगातार इस फेस्टिवल को बंद कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस कोशिश के चलते फेस्टिवल में मरने वालों कुत्तों की संख्या में गिरावट जरूर आई है लेकिन इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है।

साल 2010 में इस फेस्टिवल का एक बेहद खौफनाक चेहरा सबके सामने आया था जिसमें मात्र 10 दिन में करीब 15 हजार कुत्तों को मौत के घाट उतारा गया था। जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस पर रोक लगाने को लेकर दबाव बनाया गया तो यह संख्या घटकर 3 हजार हो गई।

अब जहां तक बात चीनीवासियों की करें तो यहां रहने वाले 70 प्रतिशत लोग इस नृशंस फेस्टिवल के विरोध के चलते इसे नहीं मनाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसमें भाग लेते हैं और बड़े ही आनंद और उल्लास के साथ इसे मनाते हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / अपने मजे के लिए इंसानों ने इन मासूमों को भी नहीं बख्शा,पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

ट्रेंडिंग वीडियो