यह भी पढ़ें- VIDEO में देखें कैसे छतरी के साथ हवा में उड़ गया शख्स, कुछ समझ आता उससे पहले…
जो का उस समय को याद करते हुए कहना है कि, मुझे उस समय केवल यह महसूस हो रहा था कि मेरे शरीर में कुछ बदलाव तो हो रहा था, मगर मुझे किसी तरह का दर्द नहीं हुआ। बस मुझे गुदगुदी का एहसास हुआ।’ जो के शरीर का इस तरह से असमान्यता होने पर वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाने के लिए शोध किया कि उन्हें दर्द क्यों नहीं होता। बीते दी एक प्रकाशित द ब्रिटिश जर्नल ऑफ एनेस्थीसिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने जो की इस स्थिति की वजह को जीन में परिवर्तन माना है।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: 75 साल की महिला ने किया अनोखा काम, प्लास्टिक बैग से बनाई ड्रेस
वैज्ञानिकों का मानना है कि जो की इस स्थिति के कारण जानने के बाद उनके दर्द के इलाज में मदद मिलेगी। इस शोध के बाद इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जो की यह स्थिति म्यूटेशन की बात भी जुड़ी हो सकती है।