जंक फूड से बढ़ा मोटापा
जैसन भी साधारण ज़िंदगी जी रहे थे लेकिन जंक फूड उनकी कमज़ोरी थी। रोजाना उन्हें इन वस्तुओं से करीब 10 हजार कैलोरी मिलती थी और सालों ज्यादा मात्रा में जंक फूड खाने से उनका वजन इतना बढ़ा कि बिना मदद के वे एक इंच हिल तक नहीं पाते थे।
ताजी हवा के लिए तरस गए थे जैसन
जैसन घर के भीतर लंबे समय तक बंद रहने से ऊब चुके थे ऐसे में उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर खुद बुलाया जब उन्हें निकालने की कोशिश की गई यह कोशिश नाकाम रही इसके बाद खिड़की तोड़कर उन्हें घर से बाहर निकाला गया। 5 साल बाद उन्होंने खुली हवा में सांस ली।
लिम्फोडिमा बीमारी ने कर दी जैसन की ज़िंदगी की खराब
जैसन के वजन बढ़ने का कारण है लिम्फोडिमा बीमारी। इस बीमारी में बीमार के पैरों में इतनी सूजन आ जाती है कि पूरे शरीर पर इसका गलत असर पड़ता है। 52 साल की जैसन की मां लीजा को डर है कि कहीं उनका इकलौता बेटा हमेशा के लिए बिछड़ ना जाये। डॉक्टर ने जैसन की उम्र 5 साल और बताई है यह सुनकर जैसन की मां का हाल बुरा है।
2014 से बजी खतरे की घंटी
2014 से जैसन होम डिलीवरी के माध्यम से खाना मंगाने लगे। वे हर दिन 2,886 रुपए का खाना मंगवाते, इस हिसाब से सालभर में खाने पर करीब 9,61,876 रुपए खर्च होते थे जो उनकी इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार हुआ।