क्यों गंज बासौदा को जिला बनाने की हो रही मांग
गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए काफी लंबे समय से मांग उठ रही है। यह करीब 90 हजार की आबादी वाली तहसील है। आबादी अधिक होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिस वजह से तर्क दिया जा रहा है कि गंजबासौदा जिला बनेगा तो कई इलाकों का तेजी से विकास होगा।
कई समाजों ने की गंज बासौदा को जिला बनाने की मांग
ताम्रकार, रघुवंशी और कायस्थ समाज ने गंज बासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि हमारा नगर जनसंख्या के हिसाब से जिले की सबसे बड़ी तहसील है। विदिशा में कुल 12 तहसील हैं। जिसमें कुरवाई 65 किलोमीटर है। सिरोंज 70 किलोमीटर और लटेरी 75 किलोमीटर दूर है। जिसके कारण कोई काम हो तो विदिशा जाना पड़ता है। प्रदेश की सबसे बड़ी गल्ला मंडी भी है। गंज बासौदा जिले की पात्रता रखते हुए जिले की श्रेणी में नहीं आ पाया है।