देखें वीडियो-
200 साल पुरानी छतरी बाढ़ में बही
करीब 9 घंटे की लगातार बारिश से सिरोंज क्षेत्र में चौतरफा पानी पानी हो गया।कैथन नदी पर बना कैथन डेम भी पूरी तरह से लबालब हो गया और इसके कारण उसके सभी 15 गेट खोल दिए गए। डेम के गेट खुलने से कैथन नदी का बहाव और जल स्तर काफी बढ़ गया। पंचकुइयां त्रिपुर सुंदरी घाट के सामने करीब 200 साल पुरानी वीर चैनसिंह की छतरी भी नदी के तेज बहाव में बह गई। पानी के बहाव के साथ वहीं पास में रखी एक गुमठी बहते हुए छतरी की गुंबज से टकराई और इसके साथ ही गुंबज सहित छतरी टूट कर पानी में समा गई। बाढ़ के पानी में छतरी के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें- राजघाट बांध के 6 गेट खुले, बेतवा की बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, देखें वीडियो
सिरोंज में बाढ़ का कहर
लगातार हो रही बारिश के कारण सिरोंज में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सिरोंज-कुरवाई नेशनल हाईवे पर भटोली के पास बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण रास्ता बंद कर दिया गया। मुइयाझोरा उफान पर होने के कारण सिरोंज-लटेरी मार्ग पूरी तरह से बंद है। ठीक इसी तरह केथन नदी के उफान पर होने के कारण सिरोंज-आरोन रोड के पुराने पुल के ऊपर 3 फीट पानी होने के कारण संपर्क टूट चुका है। सिरोंज-बासौदा रोड ऊहर एवं देहरी के बीच पुल पर 8 फीट तक पानी होने के कारण बासौदा-सिरोंज आवागमन भी पूरी तरह से बंद है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कटरा मोहल्ला, पंचकुइयां, अयोध्या बस्ती सहित विभिन्न वार्डो में 60 से अधिक मकानों को नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में रखी गृहस्थी का सामान भी बह गया। उनारसीताल में तीन फीट तक पानी सड़कों पर रहा। नगर के तहसील रोड पर भी करीब दो फीट तक पानी था, आसपास की दुकानों में पानी भर गया था। रेशम विभाग, महिला बाल विकास के दफ्तर में भी पानी भर गया, शनि मंदिर और शमशान घाट भी जलमग्न थे।
देखें वीडियो-