scriptबाढ़ का कहर : नदी के तेज बहाव में बह गया मंदिर, देखिए LIVE VIDEO | live video of temple flowing in the flow of Kaithan river | Patrika News
विदिशा

बाढ़ का कहर : नदी के तेज बहाव में बह गया मंदिर, देखिए LIVE VIDEO

भारी बारिश के बाद कैथन नदी का रौद्र रूप…200 साल पुरानी वीर चैनसिंह की छतरी भी बाढ़ में बही…

विदिशाAug 06, 2021 / 07:48 pm

Shailendra Sharma

sironj.jpg

विदिशा/सिरोंज. विदिशा जिले में बीते 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिससे अनेक रास्तों पर आवागमन बाधित हुआ है। बीते 24 घंटे में सिरोंज और शमशाबाद में 6 इंच से ज्यादा और लटेरी में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। तेजी से बढ़ता जलस्तर देख शमशबाद में संजय सागर बांध के 7 और सिरोंज में कैथन बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे कैथन नदी उफान पर आ गई है और सिंरौज व आसपास के इलाकों में कैथन नदी की बाढ़ का पानी भर गया है। सिरोंज के पंचकुइया त्रिपुर सुंदरी घाट पर बनी वीर चैनसिंह की करीब दो साल पुरानी छतरी भी कैथन नदी का बहाव नहीं झेल पाई और नदी की बाढ़ में बह गई।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x837bx9

200 साल पुरानी छतरी बाढ़ में बही
करीब 9 घंटे की लगातार बारिश से सिरोंज क्षेत्र में चौतरफा पानी पानी हो गया।कैथन नदी पर बना कैथन डेम भी पूरी तरह से लबालब हो गया और इसके कारण उसके सभी 15 गेट खोल दिए गए। डेम के गेट खुलने से कैथन नदी का बहाव और जल स्तर काफी बढ़ गया। पंचकुइयां त्रिपुर सुंदरी घाट के सामने करीब 200 साल पुरानी वीर चैनसिंह की छतरी भी नदी के तेज बहाव में बह गई। पानी के बहाव के साथ वहीं पास में रखी एक गुमठी बहते हुए छतरी की गुंबज से टकराई और इसके साथ ही गुंबज सहित छतरी टूट कर पानी में समा गई। बाढ़ के पानी में छतरी के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ये भी पढ़ें- राजघाट बांध के 6 गेट खुले, बेतवा की बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, देखें वीडियो

सिरोंज में बाढ़ का कहर
लगातार हो रही बारिश के कारण सिरोंज में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सिरोंज-कुरवाई नेशनल हाईवे पर भटोली के पास बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण रास्ता बंद कर दिया गया। मुइयाझोरा उफान पर होने के कारण सिरोंज-लटेरी मार्ग पूरी तरह से बंद है। ठीक इसी तरह केथन नदी के उफान पर होने के कारण सिरोंज-आरोन रोड के पुराने पुल के ऊपर 3 फीट पानी होने के कारण संपर्क टूट चुका है। सिरोंज-बासौदा रोड ऊहर एवं देहरी के बीच पुल पर 8 फीट तक पानी होने के कारण बासौदा-सिरोंज आवागमन भी पूरी तरह से बंद है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कटरा मोहल्ला, पंचकुइयां, अयोध्या बस्ती सहित विभिन्न वार्डो में 60 से अधिक मकानों को नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में रखी गृहस्थी का सामान भी बह गया। उनारसीताल में तीन फीट तक पानी सड़कों पर रहा। नगर के तहसील रोड पर भी करीब दो फीट तक पानी था, आसपास की दुकानों में पानी भर गया था। रेशम विभाग, महिला बाल विकास के दफ्तर में भी पानी भर गया, शनि मंदिर और शमशान घाट भी जलमग्न थे।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x837bx9

Hindi News / Vidisha / बाढ़ का कहर : नदी के तेज बहाव में बह गया मंदिर, देखिए LIVE VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो