सुबह से ही मौसम में परिवर्तन की बयार बह रही थी। भोर में कोहरा छाया हुआ था जबकि सुबह कुछ देर के लिए हल्की धूप तक निकली थी। इसके बाद आसमान में बादल छा गये और बारिश हुई। दोपहर में पानी बरसना बंद हो गया था लेकिन आसमान में बादल छाये हुए थे। शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को भींगा दिया। रात तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ था और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश होने से गेहूं की फसल को तो फायदा हुआ है लेकिन सब्जी व अन्य फसलों को बेमौसम बरसात का नुकसान उठाना होगा।
यह भी पढ़े:-बैंकों पर लटके रहे ताले, सैकड़ों करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित जानिए क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर आये पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है। आर्द्रता बढऩे से बारिश हुई है। संभावना है कि ९ जनवरी को हल्का पानी बरस सकता है या सिर्फ आसमान में बादल ही छाये रहेंगे। 10 जनवरी तक आसमान साफ हो जायेगा और कोहरा व विक्षोभ का कोल्ड फ्रंट फिर से लोगों को परेशान करेगा। तापमान में गिरावट होने लगेगी।
यह भी पढ़े:-स्कूल बंद है या खुले, डीएम ने जारी किया आदेश