scriptweather Alert-बारिश ने 6 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, मौसम में परिवर्तन की संभावना कम | weather Alert rain increased cold weather in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

weather Alert-बारिश ने 6 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, मौसम में परिवर्तन की संभावना कम

10 जनवरी से साफ होगा आसमान, कोल्ड फ्रंट व कोहरा दिखायेगा ताकत

वाराणसीJan 08, 2020 / 09:34 pm

Devesh Singh

rain

rain

वाराणसी. जम्मू कश्मीर पर आये पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल पर पड़ चुका है। दिन में रुक-रक के बारिश होने से अधिकतम तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त हुई है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार अधिकतम तापामन 15.9 व न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि 7 जनवरी को अधिकतम तापमान 21.8 व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े:-संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में NSUI का पैनल जीता, ABVP को झटका
सुबह से ही मौसम में परिवर्तन की बयार बह रही थी। भोर में कोहरा छाया हुआ था जबकि सुबह कुछ देर के लिए हल्की धूप तक निकली थी। इसके बाद आसमान में बादल छा गये और बारिश हुई। दोपहर में पानी बरसना बंद हो गया था लेकिन आसमान में बादल छाये हुए थे। शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को भींगा दिया। रात तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ था और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश होने से गेहूं की फसल को तो फायदा हुआ है लेकिन सब्जी व अन्य फसलों को बेमौसम बरसात का नुकसान उठाना होगा।
यह भी पढ़े:-बैंकों पर लटके रहे ताले, सैकड़ों करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित


जानिए क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने

मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर आये पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है। आर्द्रता बढऩे से बारिश हुई है। संभावना है कि ९ जनवरी को हल्का पानी बरस सकता है या सिर्फ आसमान में बादल ही छाये रहेंगे। 10 जनवरी तक आसमान साफ हो जायेगा और कोहरा व विक्षोभ का कोल्ड फ्रंट फिर से लोगों को परेशान करेगा। तापमान में गिरावट होने लगेगी।
यह भी पढ़े:-स्कूल बंद है या खुले, डीएम ने जारी किया आदेश

Hindi News / Varanasi / weather Alert-बारिश ने 6 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, मौसम में परिवर्तन की संभावना कम

ट्रेंडिंग वीडियो