आजमगढ़ में निकाय चुनाव, सांसद पहुंचे बाबा दरबार आजमगढ़ सहित प्रदेश के 38 जिलों में गुरुवार को निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान हुए। इसमें आजमगढ़ जनपद की भी सभी सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के पहले चुनाव प्रचार में भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारक रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी लगभा सभी नगर पंचायतों में रोड शो कर भाजपा में जोश भरा और नई उम्मीद जगाई। आज चुनाव के दिन उन्होंने बाबा दरबार में मत्था टेक जीत का आशीर्वाद मांगा।
आम्रपाली ने किया हर हर महादेव का जयघोष निकाय चुनाव में भी आम्रपाली ने कई स्थानों पर दिनेश लाल यादव का साथ दिया था। आज वो वाराणसी दौरे पर भी उनके साथ पहुंची। इस दौरान उनसे बता करने की कोशिश की गई पर उन्होंने मुस्कुराकर हर-हर महादेव का जयघोष किया।
कैथी में अब पीएम संग नवाऊंगा शीश महादेव के दरबार के पहले गंगा गोमती संगम पर स्थित कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में उन्होंने जलाभिषेक किया और कहा कि अब अगली बार प्रधानमंत्री के साथ यहां शीश नवाने आऊंगा। उन्होंने कहा कि गंगा-गोमती का यह संगम भोजपुरी सिनेमा का सबसे प्रिय फिल्म लोकेशन है।