scriptलखनऊ शिफ्ट होने से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी के नाम हुआ एक घर | Varanasi man gives his new home to Priyanka Gandhi vadra | Patrika News
वाराणसी

लखनऊ शिफ्ट होने से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी के नाम हुआ एक घर

वाराणसी (Priyanka Gandhi) में इस शख्स ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के नाम किया अपना नया आशियाना.

वाराणसीJul 04, 2020 / 08:03 pm

Abhishek Gupta

Priyanka gandhi

Priyanka gandhi

वाराणसी. कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के लखनऊ (Lucknow) शिफ्ट होने की अटकलों के बीच वाराणसी में एक प्रशंसक ने अपना बंगला उनके नाम कर दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) के संसदिय क्षेत्र में जो बंगला कांग्रेस यूपी प्रभारी के नाम किया गया है उसके बाहर प्रियंका की नेप प्लेट भी लगी है। प्रियंका गांधी के एक प्रशसंक पुनीत मिश्र की इच्छा है कि प्रियंका गांधी वाराणसी में रहकर यूपी में मजबूत स्थिति बनाए। इसी के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए पुनीत ने अपना मकान उनके नाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें- कानपुरः जिस जेसीबी ने पुलिस को था घेरा, उसी से विकास के किले को ढहाया, देखते रहे पिता

हैं सभी सुविधाएं-

मकान के अंदर सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है जिससे प्रियंका को घर जैसा मससूस हो। इस मकान में एक लॉबी बनाई गई है। यहां उनके समर्थक व अन्य लोग आकर बैठ सकते हैं। एक फैमिली पिक लगाई गई है, जिसमें इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी दिख रही हैं। इसके साथ घर के अंदर एक ऑफिस बनाया गया है। घर में दो बेडरूम भी हैं। हर कमरे में प्रियंका गांधी और उनके परिवार की तस्वीरें हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटरः सवाल टालता रहा संदिग्ध पुलिसकर्मी, कहा- अधिकारी से जाकर पूछें

पुनीत मिश्र ने किया जिला अध्यक्ष से संपर्क-

वाराणसी के बजरडीहा इलाके में रहने वाले पुनीत मिश्र ने हाल ही में यह घर बनवायाहै। पुनीत ने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष कांग्रेस से संपर्क किया है। उनका कहना है कि वाराणसी में रहकर यूपी के सियासत में अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है। फिलहाल प्रियंका गांधी की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुनीत का यह उपहार वह स्वीकारती है या नहीं, यह आगे पता चलेगा।

Hindi News / Varanasi / लखनऊ शिफ्ट होने से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी के नाम हुआ एक घर

ट्रेंडिंग वीडियो