सारनाथ स्टेशन के बाहर मौजूद था तस्कर, मुखबिर ने दी सूचना इस सम्बन्ध में एसटीएफ की फील्ड इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की एसटीएफ को लगातार उत्तर प्रदेश में असलहा तस्करों के सक्रिय होने की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में वाराणसी फील्ड इकाई को मुखबिर से सूचना मिली कि सारनाथ थानक्षेत्र अंतर्गत सारनाथ रेलवे सेतशन के बाहर एक शातिर असलहा तस्कर असलहे के साथ मौजूद है। वह उसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
पकड़ा गया देवरिया का संग्राम एसटीएफ फील्ड यूनिट की छापेमारी में अंतरराज्यीय असलहा तस्कर संग्राम सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खोरी थाना बरहज जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसकी जमा तलाशी में उसके पास से 5 .32 बोर की पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कई वर्षों से इस कार्य में लिप्त हिअ और आज भी असलहा बेचने आया था जब गिरफ्तार कर लिया गया।
पहली बार 6 हजार रुपए की बेची पिस्टल एसटीएफ के निरीक्षक ने बताया कि पढ़ने के दौरान मैनेजर सिंह निवासी सिवान बिहार से हुई थी, जो की अब इस दुनिया में नहीं है। संग्राम के अनुसार मैनेजर मुंगेर से लाकर पिस्टल बेचता था। वह उससे पैसा अकामाता था। पैसे की लालच में वह उसके साथ मुंगेर के सिद्दू के पास गया और पहली बार 3 पिस्टल लेकर आया और 6 हजार रुपए के हिसाब से उसे बेच दिया।
दोबारा लाया 10 पिस्टल संग्राम ने बताया कि इसके बाद दोबारा सिद्दू के पास गया और 10 पिस्टल लेकर आया जिसे देवरिया और आस पास के इलाके में 15 हजार रुपए में बेच दिया। संग्रह ने बताया कि मूंगे जाने पर अक्सर माल नहीं मिलता था। इसपर मैंने दूर असलहा तस्करों की शुरुआत कर दी। इसी दौरान एक शादी में एमपी कके खंडवा का राणा प्रताप सिंह मिला। वह भी असलहा तस्कर था। उससे बातचीत कर मै खंडवा चला गया।
मऊ का रहने वाला है राणा संग्रह ने बताया कि राणा प्रताप सिंह मूल रुप से जनपद मऊ का रहने वाला था तथा कस्बा/थाना रसडा जनपद बलिया में कमरा लेकर रहता था। कुछ समय बाद यह राणा प्रताप के साथ खण्डवा गया जहां जगत सरदार नाम के असलहा तस्कर से मुलाकात हुई। जगत सरदार से जुडने के बाद से अब तक काफी असलहा लाकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न असलहा तस्करों को बेच चुका है। वर्ष 2011 में थाना कोतवाली जनपद देवरिया से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर से असलहा तस्करी का काम करने लगा। आज भी अवैध असलहा बेचने के लिये आया था इसी दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।