देर रात से ही लगी है लाइन, सुरक्षा व्यवस्था टाइट भेलूपुर थानाक्षेत्र में स्थित लोलार्क कुंड में आस्थावान देर रात से ही कतारबद्ध थे। ब्रह्म बेला में स्नान शुरू हुआ तो आस्थावानों ने डुबकी लगानी शुरू की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। लोलार्क कुंड मार्ग पर हर तरह का वाहन प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को असुविधा न होने इसके लिए अतिरकीट पुलिस फोर्स लगाईं गई है। लोलार्क कुंड मेला क्षेत्र को पांच जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। 850 पुलिसकर्मियों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
स्कन्द पुराण में है उल्लेख काशी के लक्खा मेलों में शुमार लोलार्क षष्ठी स्नान की मान्यता है कि संतान प्राप्ति की कामना लेकर आने वाले दंपतियों की मनोकामना लोलार्केश्वर महादेव पूरी कर देते हैं। स्कंद पुराण के काशी खंड के 32वें अध्याय में उल्लेख है कि माता पार्वती ने स्वयं इस कुंड परिसर में स्थित मंदिर में शिवलिंग की पूजा की थी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि (21 सितम्बर) को लोलार्क कुंड में स्नान के लिए दंपती काशी पहुंच रहे हैं।