पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगाये गये हैं जो वाहन की नम्बर प्लेट को भी ट्रेस कर लेते हैं। बहुत से बाइक सवार ऐसे होते हैं जो चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी को देख कर नियमों का पालन करते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि पुलिसकर्मी का ध्यान दूसरी तरफ है तो वह मौका पाकर नियम को तोड़ देते हैं। ऐसे लोगों की पोल अब कैमरा खोल रहा है। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर कुल 141 कैमरे लगाये गये हैं जो नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त नजर रखते हैं। इन कैमरों के जरिए नियम तोडऩे वालों की फोटो ली जाती है इसके बाद चालान किया जाता है। कैमरों से फायदा हुआ कि मात्र आठ दिन में दस हजार बाइक का चालान कट चुका है। उन्होंने लोगों से नियम का पालन करने की अपील की है जिससे चालान कटने की स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़े:-छात्रसंघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी सारी ताकत