हुकुलगंज खजुरी गोला निवासी 30 साल का अमित जायसवाल गुरुवार की देर रात जब घर पहुंचा और पता चला कि उसने जहर खा लिया है तो घर वाले हैरान रह गए। तत्काल पाण्डेयपुर पुलिस चौकी पर सूचना देने के साथ ही कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से बीएचयू ट्राॅमा सेंटर रेफर किय गया जहां अमित की मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव दिया गया तो नाराज घरवालों ने शव लेजाकर घर के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि मौत के लिये उसकी प्रेमिका जिम्मेदार है और उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। उनका आरोप था कि मुहल्ले की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था और उसी के उकसावे में आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये राजी किया। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने मीडिया से कहा है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि रात में युवक ने व्हाट्सऐप पर युवती से बातचीत की और उसका स्क्रीनशाॅट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। उसमें लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार यही युवती है।