scriptतीसरी आंख की निगाहेबानी में रहेगा UP का यह रेलवे स्टेशन, महाकुंभ में बरती जाएगी विशेष सतर्कता | The station will be built on the lines of Toronto, Canada, and is being equipped with this high-tech system | Patrika News
वाराणसी

तीसरी आंख की निगाहेबानी में रहेगा UP का यह रेलवे स्टेशन, महाकुंभ में बरती जाएगी विशेष सतर्कता

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर महाकुंभ में तीर्थ यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए अब सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में कैंट स्टेशन के चप्पे चप्पे की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

वाराणसीDec 21, 2024 / 06:46 pm

anoop shukla

महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। यहां का कैंट स्टेशन पूरी तरह तीसरी आंख की निगेहबानी में रहेगा। स्टेशन के चप्पे चप्पे पर निगाह रहेगी। इसके लिए पूरे स्टेशन परिसर में 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। कैंट रेलवे स्टेशन के हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट , सभी प्लेटफॉर्म और बाहरी एरिया सर्विलांस कैमरों की जद में होगी। फिलहाल वर्तमान में कैंट स्टेशन पर 90 कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पशु तस्करों के निशाने पर सीएम सिटी, एक्शन में आई पुलिस

25 दिसंबर तक इंस्टाल हो जायेंगे 130 CCTV

इस बाबत जानकारी देते हुए कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 130 और कैमरों को लगाने का प्रस्ताव है। 25 दिसंबर तक इन कैमरों को स्टेशन पर इंस्टाल कर दिया जाएगा। इन सब तैयारियों का मकसद भीड़ के दौरान लोगों की सुरक्षा दुरुस्त रहे। उसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जगह जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। हर सूचना अपडेट होती रहे जिससे यात्री स्टेशन पर उसी समय दिखें जब ट्रेनें मौजूद रहें।

Hindi News / Varanasi / तीसरी आंख की निगाहेबानी में रहेगा UP का यह रेलवे स्टेशन, महाकुंभ में बरती जाएगी विशेष सतर्कता

ट्रेंडिंग वीडियो