scriptAkanksha Dubey ने पार्टी में जाने से पहले अपनी मां से की थी बात, मधु दुबे बोलीं -बेटी ने बताई थी ये बात | Revealed in Akanksha Dubey's post mortem report, this is how Akanksha | Patrika News
वाराणसी

Akanksha Dubey ने पार्टी में जाने से पहले अपनी मां से की थी बात, मधु दुबे बोलीं -बेटी ने बताई थी ये बात

actress akanksha dubey के शव का सोमवार की दोपहर बाद डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट को सीलबंद किया गया है। पुलिस सूत्रों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत के कारण का पता चला है

वाराणसीMar 28, 2023 / 10:52 am

Upendra Singh

Post mortem report of Akanksha Dubey_1.jpg

भोजपुर एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे का 25 मार्च को वाराणसी के होटल में शव मिला।

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे सोमवार मुबंई से सारनाथ थाने पहुंची। उन्होंने समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया, “समर हमारी बेटी को मारता-पीटता था। उसके पैसे भी ले लेता था। हमारी बेटी किसी और के साथ काम करती थी तो उसे परेशान करता था।”
मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया। मधु दुबे ने बताया, “हमारी बिटिया बहादुर थी। वह आत्महत्या करने वालों में से नहीं थी।”

मधु दुबे बोलीं- समर और उसे भाई ने हमारी बेटी को बर्बाद कर दिया
पुलिस की मौजूदगी में मां ने कहा कि आकांक्षा साहसी थी। आत्महत्या का विचार उसके मन में कभी आ ही नहीं सकता था। अपनी प्रतिभा के दम पर अभिनय के क्षेत्र में अलग मुकाम बनाने वाली बेटी का जीवन समर व उसके भाई ने मिलकर बर्बाद कर दिया।
रोते-बिलखते हुए मधु ने आरोप लगाया 21 मार्च को आकांक्षा बस्ती में शूटिंग कर रही थी। तब आकांक्षा के मोबाइल फोन पर संजय सिंह ने फोन किया था। धमकाया था कि तुम्हारी हत्या करा देंगे।
शनिवार शाम को सात बजे आकांक्षा ने अपनी मां से की थी बात
मधु दुबे ने कहा, “शनिवार शाम 7 बजे के आसपास मेरी बेटी से बातचीत हुई थी। उस समय वह खुश थी। उसकी बात से ऐसा नहीं लगा था कि वह परेशान है। पार्टी में जाने की कोई जानकारी नहीं दी थी।”
पुलिस के अनुसार, आकांक्षा शनिवार की रात पार्टी में गई थी। उन्होंने सवाल किया कि कोई इंसान अपने जानने वालों की पार्टी से खुश होकर जाता और आता है। क्या फांसी लगाकर जान देता है?
सारनाथ SP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, “आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में घटना से जुड़े प्रत्येक बिंदु खंगाले जा रहे हैं। ठोस साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।”
समर अब तक क्यों नहीं आया सामने
मधु दुबे ने सवाल किया कि आकांक्षा की मौत के चौबीस घंटे बाद भी भोजपुरी गायक समर सामने क्यों नहीं आया? तमाम लोगों के फोन उनके पास आए, लेकिन समर ने एक कॉल भी नहीं की। समर छिपा क्यों हुआ है? वह सबके सामने आकर हकीकत क्यों नहीं बताता है? यह सब जानते हैं कि जो गलत होता है, वही भागा-भागा फिरता है।
बनारस आते थे तो टकटकपुर क्षेत्र में रहते थे
पुलिस के अनुसार, समर सिंह और आकांक्षा सिंह शूटिंग वगैरह के लिए वाराणसी या इसके आसपास के इलाके में आते थे तो टकटकपुर क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में रुकते थे। तकरीबन तीन साल से दोनों एक-दूसरे के करीब थे और लिव इन रिलेशन में रहते थे।
समर ने सोशल मीडिया पर लिखा- निशब्द
आकांक्षा की मौत के बाद से ही भोजपुरी गायक समर सिंह का नाम सुर्खियों में है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, समर घर पर नहीं है। उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि, आकांक्षा की मौत के बाद समर ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की थी। उसने लिखा था कि निशब्द। अब पुलिस समर की तलाश में दबिश दे रही है।

Hindi News / Varanasi / Akanksha Dubey ने पार्टी में जाने से पहले अपनी मां से की थी बात, मधु दुबे बोलीं -बेटी ने बताई थी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो