यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होते ही बजाया ढोल, मुस्लिम महिला ने कहा अब पूरे कश्मीर में लहरायेंगे तिरंगा कुंडा के विधायक राजा भैया ने कहा कि सारे भारतवासी का आजादी से मानना है कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है, उस समय जिन भी परिस्थितियों में ३७० लागू किया गया था और कहा गया था कि यह अस्थायी है। अब यह अस्थायी प्रावधान 75 साल से चला आ रहा था भारत का हर नागरिक बराबर है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का रहने वाला हो। सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा, सरकार की तरफ से मिलने वाला इमदार एक बराबर रहता है यह हमारा संविधान कहता है। धारा ३७० इस भावना का उल्लंघन करता था इसका विरोधाभासी भी था। हम अपनी तरफ से व जनसत्ता दल की तरफ से इस निर्णय का स्वागत करते हैं यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था। सभी खुश है और उनके में हर्ष व्याप्त है। राजा भैया के बयान से केन्द्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ लोकसभा चुनाव में उतरे थे लेकिन उनके प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाये। राजा भैया व अखिलेश यादव के संबंध पहले जैसे मधुर नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ से राजा भैया की नजदीकी की चर्चा होती रहती थी लेकिन जब से बाहुबली विधायक ने अपनी नयी पार्टी बनायी है तभी से सारी चर्चाओं पर विराम लग चुका है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर छात्रो ने बजाये नगाड़े, कहा केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय