script#KeyToSuccess 17 साल तक कोमा में रहने के बाद बनायी ऐसी पेंटिंग की बन गया विश्व रिकॉर्ड | Poonam Rai story create panting world record after recover in coma | Patrika News
वाराणसी

#KeyToSuccess 17 साल तक कोमा में रहने के बाद बनायी ऐसी पेंटिंग की बन गया विश्व रिकॉर्ड

ससुराल वालों ने दहेज की लालच के लिए तीसरे मंजिल से नीचे फेंका था, दिव्यांग होने के बाद भी नहीं टूटने दिया हौसला

वाराणसीOct 03, 2019 / 09:32 pm

Devesh Singh

Poonam Rai

Poonam Rai

वाराणसी. कुछ लोगों का जीवन दूसरों के लिए नजीर बन जाता है। बनारस की पूनम राय की कहानी पढ़ कर आप भी उन्हें सलाम करेंगे। दहेज की लालच में ससुराल वालों ने पूनम को तीन मंजिला इमारत के नीचे फेंक दिया था जिससे उनकी स्पाईन में गंभीर चोट लग गयी थी। पूनम 17 साल तक कोमा में रहते हुए मौत से लड़कर जिंदगी को जीता। इसके बाद उनकी बनायी हुई पेंटिंग ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। पूनम ने डीरेका में पीएम नरेन्द्र मोदी से भेंट कर एक पेंटिंग भेंट की थी जिसके मुरीद पीएम मोदी भी हो गये थे।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर शुरू होने वाला है काम, बदल जायेगी इस शहर की तस्वीर
पूनम राय का जीवन दूसरों के लिए नजीर है। उन्हें जीवन में अपनों से ही बहुत कष्ट मिले थे। तकलीफ भरी जिंदगी भी उन्हें कमजोर नहीं कर पायी और हर कष्ट को उन्होंने अपनी ताकत बनायी। पूनम राय की 1996 में धूमधाम से शादी हुई थी लेकिन एक साल बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की लालच में पूनम को तीन मंजिल उपर से फेंक दिया था। पूनम को गंभीर चोट लगी थी और स्पाईन सर्जरी के दौरान वह दिव्यांग भी हो गयी। इसके बाद जब कोमा से निकली तो हौसले की ताकत से ऐसा मुकाम बनाया कि सभी देखते रह गये। पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर पूनम राय ने नारी सशक्तिकरण पर एक खास पेंटिंग बनायी थी। 11 दिनों में बनी इस पेंटिंग में कैनवास पर ही 648 महिलाओं की तस्वीर उकेरी थी जो विश्व रिकॉर्डबन गया था। इसके अतिरिक्त पूनम ने वर्ष 2018 में मनाली में मैराथन लांगेस्ट पेंटिंग का अवार्ड भी जीता था यहां पर आठ लोगों ने मिल कर तीन डिग्री तापमान में 50 फिट लंबे और पांच फिट चौड़े कैनवास पर तस्वीर बनायी थी।
href="https://www.patrika.com/varanasi-news/800-children-free-from-malnutrition-in-nutrition-rehabilitation-center-5163931/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़े:-तीन साल में 800 बच्चे हुए कुपोषण से मुक्त, ऐसे काम करता है पोषण पुनर्वास केन्द्र
बेसहारा व गरीब बच्चों को देती है फाइन आर्ट्स व ताइक्वांडो की ट्रेनिंग
पूनम राय ने अपना दूसरा जीवन बेसहारा व गरीब बच्चों को समर्पित किया हुआ है। पांडेयपुर के पास बी आर फाउंडेशन के नाम से संस्था चलाती है जहां पर वह गरीब व बेसहारा बच्चों को नि:शुल्क फाइन आर्ट्स व ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देती है। खुद को फिट रखने के लिए योग करना भी नहीं भूलती है। पूनम की बेटी अपनी मां से प्रभावित है और मां का पूरा साथ देती है। पूनम के भाई भी उनके साथ खड़े रहते हैं उनका मानना है कि आज पूनम ने जो मुकाम पाया है वह सिर्फ अपने हौसले के बल पर मिला है।
यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट

Hindi News / Varanasi / #KeyToSuccess 17 साल तक कोमा में रहने के बाद बनायी ऐसी पेंटिंग की बन गया विश्व रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो