झुन्ना पंडित के अनुसार देसी पिस्टल व कारतूस का प्रयोग पहडिय़ा क्षेत्र निवासी पाइप करोबारी धर्मेन्द्र गुप्ता, मढ़वा विासी दिव्याग पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या में प्रयोग हुआ था जबकि संथवा के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश पटेल के अपहरण और रंगदारी मांगने में भी इसी असलहे का उपयोग किया गया था। पुलिस ने शातिर अपराधी झुन्ना पंडित को रिमांड पर लेने के बाद कई वारदातों के बारे में पूछताछ की है। असलहा बरामद करने के साथ ही उसके गैंग के पनाहगारों व अन्य लोगों की भी जानकारी ली है। कोर्ट से मिली 9 घंटे की रिमांड अवधि बीत जाने के बाद सारनाथ व कैंट पुलिस ने शातिर अपराधी का मेडिकल कराने के बाद उसे जेल में दाखिल कराया।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में छाये हुए हैं बादल, सर्द हवाओं ने किया ठिठुरने पर विवश सीसीटीवी फुटेज में दोनों हाथ से असलहा चलता दिख रहा था आरोपीवरुणापार क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन रहा झुन्ना पंडित बेहद शातिर अपराधी है। उसके उपर कई मुकदमे दर्ज हैं। दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में उसे भी आरोपी बनाया गया है। मर्डर के समय का सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि आरोपी दोनों हाथ से असलहा चला रहा था। झुन्ना पंडित के बारे में कहा जाता है कि वह दो असलहा रखता है और दोनों हाथ से असलहा चलाने में माहिर है।
यह भी पढ़े:-काशी के गंगा घाट की तर्ज पर गुजरात के नर्मदा तट पर होगी आरती