यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने उड़ायी महागठबंधन के साथ कांग्रेस व बीजेपी की नीद, कहा यूपी में ऐसे बनायेंगे नया सीएम
बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार करते हुए लुधियाना एक बयान दिया था कहा था कि मुम्बई में होटल पर हुए आतंकवादी हमले के समय महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम विलासराव देशमुख एक फिल्म निर्माता को लेकर होटल में गये थे उस समय गोलीबारी जारी थी सीएम का उद्देश्य अपने बेटे रितेश देशमुख का फिल्म का रोल दिलाना था। कांग्रेस सरकार उस समय बेहद कमजोर थी। पीयूष गोयल के बयान के बाद रितेश देशमुख ने ट्वीट किया था और कहा था कि आदरणीय मंत्री जी यह सच है कि मैं ताज होटल में गया था लेकिन उस समय गोलीबारी नहीं चल रही थी। मैं अपने पिता के साथ गया था लेकिन यह बात झूठ है कि मेरे पिता मुझे फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे। रितेश ने लिखा था कि आपके पास सीएम से हर सवाल करने का हक है लेकिन उस शख्स पर आरोप लगाना गलत है जो इस दुनियाम ें नहीं है आप जरा लेत है अगर सात साल पहले यह बात कहते तो वह इसका जवाब जरूर देते।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी की जनता को दिया संदेश, सुनायी कविता