scriptPitru Paksha 2024: पितृपक्ष में बड़े संकेत देते हैं ये 4 जीव, ना दिखें तो समझिए नाराज हैं आपके पितर | Pitru Paksha 2024 these 4 creatures give signals about ancestors | Patrika News
वाराणसी

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में बड़े संकेत देते हैं ये 4 जीव, ना दिखें तो समझिए नाराज हैं आपके पितर

Pitru Paksha 2024: साल 2024 में पितृपक्ष के महीने की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन जीवों के बारे में जो हमारे पितर के बारे में संकेत देते हैं।

वाराणसीSep 18, 2024 / 01:53 pm

Sanjana Singh

Pitru Paksh 2024

Pitru Paksh 2024

Pitru Paksha 2024: हर साल पितृपक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है। साल 2024 में पितृपक्ष आज यानी 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। कहते हैं कि पितृपक्ष में पितरों के तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान और दान कर्म आदि किए जाने से पितृ देव की कृपा प्राप्त होती है। क्या आप जानते हैं कि पितृपक्ष में कुछ जीवों का दिखना आपके लिए खास संकेत होता है। इतना ही नहीं, अगर इन खास जीवों को आप खाना दें और ये खा लें तो समझिए कि आपके पितर आप से खुश हैं।
आइए वाराणसी के पंडित सनत कुमार त्रिपाठी से जानते हैं पितृपक्ष में बड़े संकेत देने वाले वो 4 जीव कौन-कौन से हैं।

कौआ

पितृपक्ष में अगर आप भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं, तो कोए की प्रतिक्षा करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कौओं का आना पितरों से जुड़ा खास संकेत देता है। कहते हैं कि अगर पितरों के लिए बने भोजन को कौए ने खा लिया तो समझिए कि आपके पितर आपसे खुश हैं। वहीं, अगर कौआ आपके द्वारा बनाए खाने को ना खाए तो आपके पितर आपसे नाराज हैं।
crow in pitru paksh

गाय

हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, गाय को पवित्र और पूजनीय माना गया है। पंडित सनत त्रिपाठी बताते हैं कि गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए पितृपक्ष के समय में अगर गाय आपके द्वारा दिए गए भोजन या रोटी को खा लेती है तो उससे आपके पितृ देव तृप्त होते हैं। यह एक संकेत है जिसका मतलब है कि आपके पितर आप से खुश हैं।
cow in pitru paksh

कुत्ता

पंडित सनत त्रिपाठी ने बताया कि पितृपक्ष के समय में पितरों तक भोजन पहुंचाने के लिए उनकी तिथि पर खाने का कुछ अंश कुत्ते को खिलाया जाता है। ऐसा करने से पितर देव खुश होते हैं और उनकी आत्मा तृप्त होती है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि पितृपक्ष में अगर आपको कोई कुत्ता दिखता है तो वह शुभ होता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले

चींटी

पंडित सनत कुमार त्रिपाठी ने जिस चौथे जीव का जिक्र किया वो चींटी है। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष में पितरों के लिए बनाए गए भोजन का कुछ अंश चींटी को जरूर खिलाना चाहिए। अगर चींटी आपके द्वारा दिए भोजन को खाती है तो पितर देव प्रसन्न रहते हैं। यदि ये जीव आपके दिए गए भोजन को ग्रहण नहीं करते हैं तो यह पितरों के अतृप्त रहने का संकेत होता है।
ant in pitru paksh

Hindi News/ Varanasi / Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में बड़े संकेत देते हैं ये 4 जीव, ना दिखें तो समझिए नाराज हैं आपके पितर

ट्रेंडिंग वीडियो