scriptहर घर में मिलती हैं ये औषधियां, इन बीमारियों में हैं कारगर | turmeric is great medicine in throat infection | Patrika News
ग्वालियर

हर घर में मिलती हैं ये औषधियां, इन बीमारियों में हैं कारगर

ग्वालियर। सर्दी अपने साथ कई प्रकार की परेशानियां लाती है, जैसे गले का दर्द, कफ की परेशानी, छाती का दर्द आदि। ये ऐसी बीमारियां है जो सर्दी के मौसम में हमें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। सर्दी की इन बीमारियों से हमे घबराना नहीं चाहिए। हमारी किचन में ऐसी कई औषधियां हैं जो ऐसी सीजनल […]

ग्वालियरDec 21, 2015 / 11:49 am

Shyamendra Parihar


ग्वालियर। सर्दी अपने साथ कई प्रकार की परेशानियां लाती है, जैसे गले का दर्द, कफ की परेशानी, छाती का दर्द आदि। ये ऐसी बीमारियां है जो सर्दी के मौसम में हमें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। सर्दी की इन बीमारियों से हमे घबराना नहीं चाहिए।


हमारी किचन में ऐसी कई औषधियां हैं जो ऐसी सीजनल बीमारियों की बेजोड़ दवा हैं। हल्दी भी एक ऐसी ही बेजोड़ दवा है। विज्ञान में प्रमाणित है कि हल्दी में औषधिय गुण होते हैं, जो कई प्रकार की बीमारियों से हमें बचाती है।

गले का दर्द भगाती है हल्दी
गला दर्द में हल्दी को सबसे बेहतर इलाज के रूप में देखा जाता है। इन बीमारियों में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना का सेवन कर मुंह को बंद कर लेना चाहिए, जिससे वो लार के साथ गले में उतर सके। हल्दी की एक खुराक की गले के दर्द को दूर भगा सकती है।



बच्चों को नियमित रूप से दें हल्दी
हल्दी का इस्मेताल सभी घरों में किया जाता है, जिससे हमारी इम्युनिटी मजबूत होती है। छोटे व विकसित हो रहे बच्चों को हल्दी देना चाहिए। हल्दी देने से बीमारी ठीक बच्चों के टॉन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है कभी कभी तो इनको ऑपरेशन द्वारा कटवाना पड़ता है।

ऐसे में बच्चों को हल्दी देकर आप उन्हें न केवल तकलीफ से दूर रख पाएंगे बल्कि उनकी सेहत को दुरूस्त कर पाएंगे।

Hindi News / Gwalior / हर घर में मिलती हैं ये औषधियां, इन बीमारियों में हैं कारगर

ट्रेंडिंग वीडियो