यह भी पढ़े:-बीजेपी का कमल हासन पर पलटवार, कहा नाम चमकाने के लिए कर रहे कांग्रेस व दिग्विजय सिंह जैसी राजनीति
ओमप्रकाश राजभर ने कह कि पूर्वांचल में बीजेपी को तीन सीट भी नहीं मिलेगी। हमारे पास हजारों से लेकर लाखों वोटर थे, जिसकी मदद से बीजेपी ने यूपी चुनाव 2017 में पूर्वांचल में 100 से अधिक सीटे जीती थी। इस बार सुभासपा व बीजेपी का गठबंधन टूट गया है इसलिए बीजेपी तीन सीट भी नहीं जीत पायेगी। अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन व राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस को समर्थन देने के प्रश्र पर कहा कि पांच संसदीय सीट पर हमारे प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। महाराजगंज, बासगांव व खलीलाबाद में हमारे स्थानीय नेताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन दिया है। यह स्थानीय नेताओं ने किया है। हमसे जिस भी पार्टी ने समर्थन मांगा है उसकी मदद की गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सीट के चुनाव पर कहा कि वहां पर हमारा प्रत्याशी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में है। बीजेपी नेताओं के सुभासपा के अलग होने से फर्क नहीं पडऩे वाले बयान पर कहा कि यह तो २३ मई को पता चलेगा। सुभासपा ने बीजेपी से एक ही सीट मांगी थी और बदले में देश भर में समर्थन देने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने हमें एक सीट भी नहीं दी। वोट कटवा के प्रश्र पर कहा कि हम महाराज सुहेलदेव के विचारों को जिंदा रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का दामन थाम सकते हैं बाहुबली विनीत सिंह, सियासत में होगा बड़ा बदलाव !