यह भी पढ़े:-तस्वीरों में देखे किस तरह घरों में घुसा वरुणा का पानी, वरुणा कॉरीडोर भी पूरा डूबा
मीडिया के जम्मू कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद उसे मिलने वाले वित्तीय पैकेज के प्रश्र पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग इस पर चर्चा कर रहा है। वहां से मिलने वाला टैक्स, शासन का अनुदान आदि पर विस्तार से चर्चा हो रही है इसके बाद ही वहां दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर निर्णय हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-रविवार को इस मानसून सीजन की सबसे अधिक हुई थी बारिश, इतना मिलीमीटर बरसा पानी
वित्त मंत्री ने आटो सेक्टर में जा रही नौकरी पर कहा कि सरकार सीधे उद्योग से वार्ता करके उनसे इनपुट लिया गया है और आज सरकार में इसकी चर्चा हो रही है। उन्हें कैसे सुविधा दी जाये और उन्हें कैसे मदद मिले।
यह भी पढ़े:-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय वायुसेना के विमान से इस जेल में भेजे गये आतंकी
देश में गोल्ड की बढ़ती कीमत पर कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की तरह गोल्ड भी हमें दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है। महिलाएं गोल्ड को शुभ मानती है इसे नकारा नहीं जा सकता है। आयात करने के चलते ही गोल्ड की कीमत अधिक हो जाती है। बैटरी चलित वाहनों पर मिल रही सरकारी छूट पर कहा कि हर तरह के वाहन का अपना महत्व है हम किसी भी वाहन के महत्व को नकारते हुए बैटरी चलित वाहन को प्रोत्साहन नहीं दे रहे। यूपी में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत पर कहा कि पेट्रोलियम प्रोडेक्ट को जीएसटी में लाना है इसके लिए जीएसटी काउंसिल से अनुमति लेनी होगी। यह तभी संभव होगा, जब सभी राज्य पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के अधीन लाने पर अपनी सहमति देगा। तभी यह संभव हो पायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी इस शहर में मना सकते हैं अपना जन्मदिन
प्रेस कांफ्रेंस से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स अधिकारियों व कारोबारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। कारोबारियों की समस्या को जाना और उनके निदान की बात कही। टैक्स अधिकारियों से कहा कि उन्हें टैक्स दाताओं के दिन से नोटिस का डर निकालना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के बाद ही देश में टीयर टू शहर के टैक्स अधिकारियों व व्यापारियों से मिलने का अभियान चलाने की तैयारी थी जिसमे थोड़ी देर हो गयी है। सबसे पहले अहमदाबाद में यह बैठक की गयी है अब बनारस में इस बैठक का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े:-20 साल बाद हुआ जिंदा, अब खानी होगी जेल की हवा