scriptफर्जी दरोगा बन करते थे ट्रक से अवैध वसूली, असली पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार | Manduadih Police arrested two Fake inspector in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

फर्जी दरोगा बन करते थे ट्रक से अवैध वसूली, असली पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

मंडुआडीह पुलिस ने की कार्रवाई, आरोप के पास से बरामद हुआ मीडिया का फर्जी कार्ड

वाराणसीJan 25, 2020 / 08:15 pm

Devesh Singh

Police and Accused

Police and Accused

वाराणसी. फर्जी दरोगा बन कर ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में शनिवार को मंडुआडीह पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नकली पुलिस बन कर वसूली में जुटे हुए थे जब पुलिस ने पकड़ा तो युवकों ने मीडिया का नकली परिचय पत्र दिखा कर धौस जमाने की कोशिश की थी। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े:-कमिश्रर की अनोखी पहल, गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फहरायेगी तिरंगा
मंडुआडीह पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि शिवदासपुर इलाके में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दो युवक दिखे। ट्रक चालकों ने बताया कि यही युवक है जो खुद को दरोगा बता कर पैसे की वसूली कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को देखा तो शक हुआ। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो युवकों ने मीडिया कार्ड दिखा कर धौस जमाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाने लायी और कड़ाई से पूछताछ में सारी कहानी का खुलासा हुआ। आरोपियों के मोबाइल में कई ट्रक की फोटो थी और मीडिया का फर्जी परिचय पत्र भी था।
यह भी पढ़े:-रात में रिंग रोड पर करते थे लूट, तीन बदमाश पकड़ाये
ट्रक चालक से अवैध वसूली का नाम सुनते ही हरकत में आयी पुलिस
बनारस के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने विभाग से काफी हद तक भ्रष्टाचार कम कर दिया है। एसएसपी की मेहनत का असर है कि अवैध वसूली पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है। पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली की शिकायत पर जांच करायी जाती है और अभी तक आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में मंडुआडीह पुलिस को जैसे ही अवैध वसूली की जानकारी हुई तो उसने तुंरत जाकर कार्रवाई हुई।
यह भी पढ़े:-दो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम

Hindi News / Varanasi / फर्जी दरोगा बन करते थे ट्रक से अवैध वसूली, असली पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो