आपको बता दें कि पुरे घर में बेडरूम सबसे महत्वपूर्ण कमरा माना जाता हैं। यह वो कमरा होता हैं जहां आप अपना सबसे अधिक समय व्यतीत करते हैं। हर बेडरूम में एक बेड जरूर होता हैं, जहां हम रात में सोते हैं और दिन में आराम भी कर लेते हैं। ऐसे में इस बेड से निकालने वाली उर्जा का आपकी लाइफ पर गहरा असर पड़ता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे है वास्तु और आपके बेडरूम से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें, जिन्हें अपनाने से आपके जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं वो चीजें कौन-कौन सी हैं..
राई और नमक
सबसे पहले एक कागज में राई और नमक डाल कर उसकी पुड़िया बना ले। अब इस कागज की पुड़िया को अपने बेड के नीचे रख दे। ऐसा करने से आपके शादी शुदा जीवन को कभी किसी की नज़र नहीं लगेगी। साथ ही जो लोग शादी शुदा नहीं हैं वे यदि इसे बेड के नीचे रखेंगे तो उन्हें जल्द ही अपने लिए एक सच्चा जीवनसाथी मिल जाएगा।
घर के पूजा स्थल में एक नींबू रख दे और रोजाना उसकी तब तक सिंदूर चावल से पूजा करें जब तक कि वो सूख नहीं जाता हैं। जब नींबू सूख जाए तो इसे अपने बेड के नीचे रख दे। यह सूखा नींबू आपके लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करता हैं। इसे रखने से आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा और आपके साथ कोई दुर्घटना होने के चांस भी कम हो जाएंगे।