scriptBJP महामंत्री को जेल भेजने वाले IPS को मिला प्रमोशन | IPS Prabhakar Chaudhary not fear to politicians on law and order issue | Patrika News
वाराणसी

BJP महामंत्री को जेल भेजने वाले IPS को मिला प्रमोशन

यूपी सरकार के लिए संकटमोचक बनता है यह दबंग अधिकारी, अब मिली सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

वाराणसीNov 01, 2019 / 12:45 pm

Devesh Singh

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. इस युवा आईपीएस ने सोनभद्र के बीजेपी के महामंत्री को जुआ खेलते हुए पकड़ा था और जेल भेज दिया था। अधिकारी के उपर सत्ता पक्ष का दबाव काम नहीं आया था। बीजेपी ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ आंदोलन कर दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारी को प्रमोशन देते हुए सबसे महत्वपूर्ण जिले का एसएसपी बना दिया है।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess -भूटान में सुना था काशी का नाम, बनारस में बनाया ऐसा संस्कृत घर कि दुनिया से पढऩे आते लोग

IPS Prabhakar Chaudhary
IMAGE CREDIT: Patrika
सोनभद्र के एसपी प्रभाकर चौधरी का काम करने का तरीका अन्य लोगों से अलग होता है। कानून का उल्लंघन करने वालों को वह सजा दिलाते हैं भले ही वह सत्ता पक्ष से जुड़ा हो या फिर कोई और रसूख व्यक्ति हो। प्रभाकर चौधरी की इसी कार्यशैली के चलते उन्हें सरकार का संकटमोचक माना जाता है। जिस जिले की स्थिति बेहद खराब हो जाती है वहा पर कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रभाकर चौधरी को भेजा जाता है। प्रभाकर चौधरी को सख्त अधिकारी माना जाता है। इसके चलते ही सरकार इस युवा आईपीएस पर भरोसा करके महत्वपूर्ण जिले में तैनाती करती है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री पद से क्यों हटाया गया, मंत्री को मिलने वाली सुविधा का किया खुलासा

प्रदेश में बड़ी घटना होने पर उसे संभालने के लिए जाते हैं प्रभाकर चौधरी
बुलंदशहर में जब भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी थी तो वहां की स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गयी थी। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार को समझ नहीं आ रहा था कि किस अधिकारी को वहा पर भेजा जाये। यूपी सरकार ने घटना के बाद तत्कालीन एसपी केबी सिंह को हटा कर प्रभाकर चौधरी को पुलिस अधीक्षक बनाया था और एसपी प्रभाकर चौधरी ने दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ स्थिति को सुधारा था। सोनभद्र में उम्भा नरसंहार के बाद यूपी सरकार को जमकर किरकिरी हुई थी। प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव व मायावती तक ने सरकार पर हमला बोला था। प्रदेश सरकार ने स्थिति संभालने की जिम्मेदारी प्रभाकर चौधरी को दी थी और उन्हें एसपी बना कर भेजा था। पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस वीवीआईपी क्षेत्र माना जाता है यहा पर ताबड़तोड़ क्राइम से यूपी सरकार बैकफुट पर आ गयी थी। अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी फिर से प्रभाकर चौधरी को सौपी गयी है और उन्हें प्रमोशन देकर बनारस का एसएसपी बनाया गया है जबकि यहां पर एसएसपी रहे आनंद कुलकर्णी को हटा कर लखनऊ भेजा गया।
यह भी पढ़े:-तीन मकान व जमीन, फिर भी परिस्थिति से हार गया यह परिवार
सोनभद्र के कार्यकर्ता भी खुश, अधिकारी का भी नहीं टूटा मनोबल
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक तीर से दो निशाना साधा है। सोनभद्र के एसपी रहे प्रभाकर चौधरी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे थे जिससे सरकार पर दबाव बड़ा रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रभाकर चौधरी को बनारस का एसएसपी बना कर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर दी है। बीजेपी कार्यकर्ता को लगा कि हमारे दबाव में पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है जबकि कानून की रक्षा करने वाले अधिकारी को प्रमोशन देकर सरकार ने मनोबल टूटने नहीं दिया।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी मर्डर से जुड़ रहे थे इस बस संचालक की हत्या के तार, गैंगवार की आशंका से उड़ी है पुलिस की नीद!

Hindi News / Varanasi / BJP महामंत्री को जेल भेजने वाले IPS को मिला प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो