शुरू हुआ सघन पल्स पोलियो अभियान, आगाज ‘बूथ दिवस’ से, घर-घर पहुंचेंगे स्वास्थ्यकर्मी पिलाएंगे खुराक
बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए एक बार फिर से सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है। इसकी शुरूआत रविवार को ‘बूथ दिवस’ से हुई। इसके तहत कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अब सोमवार से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जा कर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो को खुराक पिलाएंगे।
वाराणसी. मासूम बच्चों को खतरनाक बीमारी से बचाने और देश को पूरी तरह से पोलियो मुक्त करने के उद्देश्य से रविवार से शुरू हुआ सघन पल्स पोलियो अभियान। पहले दिन इसका आगाज बूथ दिवस के रूप में मनाया गया। यानी कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अब सोमवार से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
यूनिसेफ और एनएसएस स्वयंसेवक चला रहे अभियान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने इस मौके पर लोगों से अपील की जिनके भी घर में अथवा उनके पास-पड़ोस में पांच वर्ष तक का बच्चा हो, तो उसे नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं, ताकि हर बच्चे को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि वाराणसी में पोलियो के लिए 15 क्षेत्रों को हाई-रिस्क में रखा गया है। इसे लेकर यूनिसेफ और एनएसएस के छात्रों की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है।
मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 8 अप्रैल से डॉ राय ने बताया कि जिले में 8 मार्च से ही मिशन इंद्रधनुष शुरू हुआ है। मिशन इंद्रधनुष तीन फेज में चलाया जाना है। इसके तहत पहला चरण आठ मार्च, दूसरा 4 अप्रैल और तीसरा चरण 2 मई से शुरू होगा। इन सभी चरण में एक-एक सप्ताह तक ये विशेष अभियान चलाया जाएगा।
कोरोना काल में छूटे बच्चों को भी पिलाई जाएगी खुराक, गर्भवती महिलाओं को भी लगेंगे अन्य टीके बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचान के लिए बच्चों की मां को टीका लगाया जा रहा है। ऐेसे में 15,734 बच्चे और 3826 गर्भवती महिलाएं शामिल वैक्सीनेशन से छूटी हैं। शहर के करीब 15 इलाकों में बच्चे को जरूरी वैक्सीन ही नहीं लगी है। ऐसे में मिशन इंद्रधनुष के तहत दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 11 तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें 11 वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, मैनिंजाइटिस, निमोनिया हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप-बी संक्रमण, रोटावायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीएसवी) और खसरा-रूबेला (एमआर) शामिल हैं।
इन विभागों को जोड़ा जाएगा अभियान से इस अभियान के लिए जिला पंचायती राज के आईसीडीएस विभाग में एनडीआरएफ और अन्य विभागों से सहयोग लिया जाएगा। डॉ राय का कहना है कि विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सर्वे कराया है। अभियान के तीनों चरणों में शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती को इम्युन किया जाएगा।
Hindi News / Varanasi / शुरू हुआ सघन पल्स पोलियो अभियान, आगाज ‘बूथ दिवस’ से, घर-घर पहुंचेंगे स्वास्थ्यकर्मी पिलाएंगे खुराक