scriptजिस IG ने अयोध्या में सरकार के सारथी की निभाई थी भूमिका, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने उठाया हिंदुत्व का झंडा, बने VHP काशी प्रांत के प्रेसिडेंट | IG Kavindra Pratap Singh, who retired just 3 months ago, held the flag | Patrika News
वाराणसी

जिस IG ने अयोध्या में सरकार के सारथी की निभाई थी भूमिका, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने उठाया हिंदुत्व का झंडा, बने VHP काशी प्रांत के प्रेसिडेंट

तीन महीने पहले पुलिस महानिरीक्षक यानी IG के पद से रिटायर हुए कवींद्र प्रताप सिंह अब हिंदुत्व की राजनीति करेंगे। वह अब हिंदुत्व के रास्ते पर चल पड़े हैं। उन्हें विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत का प्रेसिडेंट बनाया गया है।
 

वाराणसीJan 02, 2023 / 07:01 pm

Vikash Singh

ig_kp_singh.jpg

कवींद्र प्रताप सिंह ने BSC, MSC, LLB और LLM की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

संडे यानी नए साल के दिन इंदौर में विश्व हिंदू परिषद यानी VHP कि केंद्रीय प्रबंध समिति कि 2 दिन की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनको काशी प्रांत के प्रेसिडेंट के लिए चुना जाएगा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र एवं प्रांत संगठन मंत्री काशी प्रांत मुकेश कुमार की मौजूदगी में अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। कवींद्र प्रताप सिंह प्रयागराज में SP, GRP, IG समेत अन्य पदों पर काम कर चुके हैं। वह सोनभद्र के रहने वाले हैं। वह यूपी पुलिस में रहते हुए 35 साल तक लोगों की सेवा की है।

केपी सिंह प्रयागराज से पहले अयोध्या के आईजी भी रह चुके हैं। सिर्फ 3 महीने पहले ही वह आईजी के पद से रिटायर हुए हैं। हाईस्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक उन्होंने पूरी पढ़ाई प्रयागराज से ही की हैं। उन्होंने BSC, MSC, LLB और LLM की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
वह यूपी के बस्ती, उधमसिंह नगर, देवरिया, बहराइच, सीतापुर और फतेहपुर सहित अलग-अलग जिलों में रेलवे पुलिस, PHQ, इंटेलिजेंस, STF के लिए काम कर चुके हैं।

पढ़िए उस कहानी को जिसने बनाया IG कवींद्र प्रताप सिंह को योगी की नजर में हीरो…
अयोध्या में मांस फेंकेने की घटना के दौरान IG के रूप में तैनात थे केपी सिंह

पिछले साल अप्रैल के महीने में अयोध्या के पांच मस्जिदों में प्रतिबंधित मांस और कुरान शरीफ के फटे पन्ने फेंके गए थे। मकसद साफ था कि अयोध्या यानी प्रभु श्री राम की नगरी में दंगा भड़काया जाए। तत्कालीन एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और IG कवींद्र प्रताप सिंह की टीम ने 12 घंटे के भीतर 7 आरोपियों को वीडियो सबूत के साथ पकड़ लिया।
मीडिया ने आरोपियों के नाम पूछे तो पुलिस ने पहले टाला, फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- महेश, नितिन, विमल, प्रत्युष, बृजेश, शत्रुघ्न और दीपक।

 
police_arrested.jpg
वीडियो में मुस्लिम दिखाई दे रहे थे लेकिन सच्चाई कुछ और थी, इंवेस्टिगेशन में खुली पोल
वीडियो फुटेज में जो लोग दिख रहे थे वो पुरे मुस्लिम गेटअप में थे। पठानी सूट और सर पर गोल जालीदार मुस्लिम टोपी। पहली नजर में कोई भी शक कर नहीं कर पाए। लेकिन पुलिस ने एक-एक करके सबको पकड़ना शुरू किया, फिर सबकी पोल-पट्टी खुलनी लगी। उनके नाम और पहचान देखकर सभी हैरान थे।
पकड़े गए 7 लोगों का लीडर महेश कुमार मिश्रा था। महेश VHP और बजरंग दल का पूर्व सदस्य रह चूका था। उसके बाद उसने अपना संगठन हिंदू योद्धा बनाया था। उस पूरे घटना का वही मास्टरमाइंड था। घटना के प्लानिंग से एग्जीक्यूशन तक सबमें उसी का दिमाग था।
ig_kavindra_pratap_singh_.jpg
तत्कालीन IG कवींद्र प्रताप सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के लीडरशिप में पुलिस ने जिस तरह से मामले का पर्दाफाश किया उसी ने धार्मिक नगरी अयोध्या का माहौल खराब होने से रोक दिया था।

Hindi News / Varanasi / जिस IG ने अयोध्या में सरकार के सारथी की निभाई थी भूमिका, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने उठाया हिंदुत्व का झंडा, बने VHP काशी प्रांत के प्रेसिडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो