नामांकन से पहले गुरुद्वारा और मंदिर जाकर लेगी आशीर्वाद
सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
बीजेपी पर बोला हमला, कहा- फर्जीवाड़ा करके जीतना चाहती है चुनाव
आप नेता ने भाजपा पर निशाना साधा और विधानसभा चुनावों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की आदी हो गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा में भी इस पार्टी ने ऐसा ही चुनाव जीता है, लेकिन दिल्ली में वे पकड़े गए। उन्होंने कहा है कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक नई दिल्ली विधानसभा में 13,000 नए मतदान आवेदन आए। इनसे पता चल रहा है कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर रही है। हम भाजपा को कुछ भी गलत नहीं करने देंगे।
चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने मांगे 40 लाख
आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए अपने चुनाव अभियान के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। 10 जनवरी, शाम 5:30 बजे तक पार्टी के डोनेशन पेज पर 278 लोगों ने कुल 15 लाख 15 हजार 930 रुपए दान किए हैं। सीएम आतिशी ने क्राउडफंडिंग का सहारा लेते हुए दावा किया कि लोगों ने पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करते हुए पैसे दान किए हैं और पार्टी व्यापारियों से पैसे नहीं लेती है।
जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं आतिशी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिप्ता वाही के घर जन्मी आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के प्रतिष्ठित स्प्रिंगडेल स्कूल से पूरी की। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के बल पर उन्हें प्रतिष्ठित Chevening Scholarship मिली, जिसके जरिए उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद, शिक्षा के क्षेत्र में शोध को आगे बढ़ाते हुए, आतिशी ने रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री प्राप्त की।