scriptDelhi Hot Seat: दिल्ली की इन हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, जानें चुनावी समीकरण | Delhi Hot Seat: There will be tough competition on these hot seats of Delhi, know the electoral equation | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Hot Seat: दिल्ली की इन हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, जानें चुनावी समीकरण

Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा दिल्ली चुनाव में क्षेत्रीय दल की अपनी किस्मत अजमा रहे है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 02:24 pm

Ashib Khan

Delhi Hot Seat

Delhi Hot Seat

Delhi Hot Seat: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में आप पार्टी पहली ऐसी पार्टी बनी जिसने सबसे पहले सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने भी 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं कांग्रेस ने भी अपने 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। दिल्ली में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा दिल्ली चुनाव में क्षेत्रीय दल की अपनी किस्मत अजमा रहे है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे। दिल्ली की कई सीटों पर इस बार मुकाबला रोमांचक देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि दिल्ली की इन हॉट सीट पर क्या है चुनावी समीकरण…

1- नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat)

दिल्ली की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट है। इस सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने बड़े नेताओं को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने 2013 में इस सीट से शीला दीक्षित को हराया था। इसके बाद से उन्होंने लगातार तीन बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। 

2- कालकाजी विधानसभा सीट (Kalkaji Assembly Seat)

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट भी हॉट सीटों में शुमार है। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी ने भी अपने दिग्गजों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अलका लांबा और बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। कालकाजी सीट पर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है। रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया था। बता दें कि 2020 में कालकाजी सीट से आतिशी ने चुनाव जीता था। उन्हें करीब 55,897 वोट मिले थे। अलका लांबा और रमेश बिधूड़ी के आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इस सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

3- जंगपुरा विधानसभा सीट (Jangpura Assembly Seat)

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है। इससे पहले मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं। बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से जीतने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसलिए पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने जंगपुरा सीट से तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया है। केजरीवाल के फर्जी वोट वाले बयान पर रवि किशन ने दिया बयान, देखें वीडियो…

4- पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Seat)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले आप पार्टी से मनीष सिसोदिया यहां से चुनाव लड़ते रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी ने रविंदर सिंह नेगी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने अनिल कुमार को टिकट दिया है। पटपड़गंज सीट दिल्ली की बड़ी सीटों में से एक मानी जाती है। विधानसभा चुनाव 2020 में यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया को अच्छी टक्कर दी थी। 

Hindi News / National News / Delhi Hot Seat: दिल्ली की इन हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, जानें चुनावी समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो