scriptCrowdfunding Campaign: 455 दानदाता, ₹19 लाख, जानें 24 घंटे में कैसे काम कर गया CM आतिशी का क्राउडफंडिंग अभियान | Crowdfunding Campaign 455 donors 19 lakh rupees how CM Atishi idea worked in 24 hours nomination kalkaji seat bjp aap | Patrika News
राष्ट्रीय

Crowdfunding Campaign: 455 दानदाता, ₹19 लाख, जानें 24 घंटे में कैसे काम कर गया CM आतिशी का क्राउडफंडिंग अभियान

Crowdfunding Campaign: दिल्ली सीएम आतिशी कालकाजी सीट से पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 01:41 pm

Akash Sharma

CM Atishi

Delhi CM Atishi

Crowdfunding Campaign: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। सीएम आतिशी ने इस अभियान को शुरू करने के 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन डोनेशन से 19 लाख रुपये से अधिक रकम जुटा ली हैं। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी ने अपने चुनाव अभियान कोष के रूप में 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आज दोपहर तक आप पार्टी के दान पेज से पता चलता है कि 455 लोगों ने कुल 19,32,728 रुपये दान किए हैं।

CM ने लोगों से कहा शुक्रिया

मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं अपने क्राउडफंडिंग अभियान को पहले दिन मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से वास्तव में अभिभूत हूं। यह बड़ी सफलता आम आदमी पार्टी (AAP) की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस संदेश को फैलाकर गति को बनाए रखें।” बता दें कि आतिशी ने रविवार को लोगों से धन दान करने के लिए पोर्टल का ऑनलाइन लिंक जारी करके क्राउडफंडिंग अभियान (Crowdfunding Campaign) की शुरुआत की।

‘ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए जनता ने दान किए पैसे’

सीएम आतिशी ने कहा, “लोगों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए पैसे दान किए हैं। हम चुनाव के लिए बड़े व्यापारियों से पैसे नहीं लेते हैं। AAP सरकार आम लोगों के लिए काम करती है। कालकाजी से अपने चुनाव के लिए, मैं 40 लाख रुपये के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर रही हूं, जिसकी मुझे चुनाव के लिए जरूरत है। लोग अपनी इच्छानुसार कोई भी राशि दान कर सकते हैं।”

सीएम आतिशी लोगों से की ये अपील

एक्स पर अभियान की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक युवा शिक्षित महिला होने के नाते, वह लोगों के समर्थन से राजनीति में अपना कैरियर बनाए रखने में सक्षम रही हैं। सीएम ने कहा, “एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में करियर की कल्पना करने में सक्षम बनाया है। एक ऐसा रास्ता जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी। अब, जबकि हम एक और चुनाव अभियान का सामना कर रहे हैं, मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की आवश्यकता है। कृपया मेरे क्राउडफंडिंग अभियान में योगदान दें।”
ये भी पढ़ें: ‘…तो दिल्ली चुनाव नहीं लड़ूंगा’, Arvind kejriwal की अमित शाह को खुली चुनौती

कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी आज कालकाजी मंदिर में अपना नामांकन भरने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंची। कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेका। बता दें कि दिल्ली सीएम आतिशी कालकाजी सीट से पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। CM आतिशी ने कहा, ‘पिछले 5 सालों में मुझे कालकाजी में अपने परिवार से बहुत प्यार मिला है। मुझे यकीन है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ रहेगा।’ आतिशी के राजनीतिक सफर के लिए देखें ये वीडियो-

Hindi News / National News / Crowdfunding Campaign: 455 दानदाता, ₹19 लाख, जानें 24 घंटे में कैसे काम कर गया CM आतिशी का क्राउडफंडिंग अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो