किसे मिल सकता है योजना का लाभ
ये दस्तावेज हैं जरूरी
आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्यान
आवेदन का तरीका
ऐसे चेक करें स्टेटस और लाभार्थियों की लिस्ट
http://nfbs.upsdc.gov.in/ के होम पेज पर चौथी लाइन में ‘आवेदन की स्थिति’ (Application Status) पर क्लिक करें। यहां जिला, अकाउंट नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर उसके आगे सर्च पटन पर टैप करते ही आपके आवेदन की स्थिति सामने होगी।
इसी तरह होम पेज पर ‘जनपदवार लार्थियों का विवरण’ पर क्लिक करते ही जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी। क्रमश: जिला, तहसील, ब्लाॅक और फिर पंचायत का चयन करते ही लाभार्थियों की जिलेवर सूची खुल जाएगी